इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (Eng vs Aus) के बीच 5 मैचों की एशेज (Ashes 2023) सीरीज का समापन हो गया। ये सीरीज 2–2 की बराबरी पर छूटी। मेजबान इंग्लैंड ने पहले दो मैच हारने के बाद सीरीज में जबरदस्त वापसी की और अगले तीन में से दो मैचों को जीत कर सीरीज को ड्रॉ कराया। मैनचेस्टर में खेला गया चौथा मैच बारिश की वजह से आखिरी दिन रद्द हो गया था। इस सीरीज में भी इंग्लैंड ने अपने नामचीन बैजबॉल खेल को दिखाने में कोई कोताही नहीं बरती और पूरी श्रृंखला में अपने इस दृष्टिकोण पर चलते रहे। कई क्रिकेट के जानकर ने एशेज जैसी प्रतिष्ठित श्रृंखला में ऐसी तकनीक के साथ खेलने पर सवाल खड़े किए, मगर मेजबानों ने अपने इस खेल से ही आलोचकों का मुंह बंद कर दिया।
हाल ही में ओवल टेस्ट की समाप्ति के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स प्रेस वार्ता के लिए आए, जहां उनसे एक पत्रकार ने उनके इस बैजबॉल तकनीक को लेकर सवाल पूछ दिया।
क्या भारत में आपकी बैजबॉल तकनीक काम करेगी?
उस पत्रकार ने बेन स्टोक्स से ये पूछा कि जब फरवरी 2024 में इंग्लैंड की टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत जाएगी, तो क्या उनकी ये बैजबॉल तकनीक वहां भी काम करेगी? इस तीखे सवाल का जवाब देते हुए स्टोक्स ने कहा,
मुझे याद है कि जब हमने न्यूजीलैंड को हराया था, तो यही बात हो रही थी कि ये हम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नहीं कर पाएंगे, हम पाकिस्तान के खिलाफ नहीं कर पाएंगे, हम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं कर पाएंगे। तो कौन जानता है कि हम भारत के खिलाफ कर पाएंगे या नहीं, ये तो सिर्फ वक्त ही बताएगा।
बता दें कि पिछले एक दशक में इंग्लैंड ही इकलौती टीम है जिसने भारत को भारत में टेस्ट सीरीज में हराया है। साल 2012–13 के भारत दौरे पर मेहमानों ने टीम इंडिया को 4 मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 2–1 से मात देकर इतिहास रच दिया था। इसके बाद अंग्रेजों ने भारत के दो बार और दौरे किए मगर दोनों बार उन्हें सीरीज में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या इंग्लैंड अपने बैजबॉल तकनीक से भारत को भी भारत में हराने में कामयाब होता है या नहीं?