"ऑस्‍ट्रेलिया को ब्रिस्‍बेन में हराना नामुमकिन नहीं", इंग्‍लैंड के दिग्‍गज क्रिकेटर का बयान

जोस बटलर को उम्‍मीद है कि इंग्‍लैंड गाबा में ऑस्‍ट्रेलिया को हरा सकता है
जोस बटलर को उम्‍मीद है कि इंग्‍लैंड गाबा में ऑस्‍ट्रेलिया को हरा सकता है

ऑस्‍ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket team) के लिए गाबा का मैदान किला बना हुआ था, जहां उसे 1988 से कभी शिकस्‍त नहीं मिली थी। इस साल जनवरी में भारतीय टीम (India Cricket team) ने ऑस्‍ट्रेलिया के किले को भेदते हुए जीत दर्ज की थी। इंग्‍लैंड (England Cricket team) के विकेटकीपर बल्‍लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) ने कहा कि अगर उनकी टीम अपना दमदार खेल दिखाती है तो ऑस्‍ट्रेलिया को गाबा में हराना नामुमकिन नहीं है।

जोस बटलर ने कहा, 'कभी भी आप आकर ऑस्‍ट्रेलिया में खेले तो बड़ी चुनौती होती है। इतिहास आपको ये बताता है। यह उत्‍साहित करता है। ऑस्‍ट्रेलिया यहां अच्‍छा प्रदर्शन करना चाहेगी, लेकिन हाल ही में उसे यहां भारत से शिकस्‍त मिली तो इससे साबित होता है कि उसे हराना मुश्किल नहीं। हम जानते है कि हमें अच्‍छा प्रदर्शन करना होगा ताकि उसे हरा सके। हमें अपने ऊपर ज्‍यादा ध्‍यान देना होगा क्‍योंकि विरोधी टीम शानदार है। मगर ये बात सही है कि अगर हमने अपना ए खेल दिखाया तो ऑस्‍ट्रेलिया के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं।'

बटलर ने बताया कि जेम्‍स एंडरसन को पहले टेस्‍ट में कार्यभार प्रबंधन का ध्‍यान रखते हुए विश्राम दिया गया है न कि इसलिए कि वो अनफिट हैं। इंग्‍लैंड ने अनुभवी तेज गेंदबाज को 12 सदस्‍यीय टीम में शामिल नहीं किया है, जिससे एंडरसन की मैच फिटनेस पर संदेह जताया जा रहा है।

जोस बटलर ने कहा, 'जेम्‍स एंडरसन नहीं खेल रहे हैं, लेकिन वो फिट हैं। यह लंबी सीरीज है और हम चाहते हैं कि खिलाड़ी ज्‍यादा से ज्‍यादा समय उपलब्‍ध रह सके। यह एहतियात बरतने के लिए किया गया है। उन्‍होंने कल और आज अच्‍छी गेंदबाजी की। वह फिट हैं, लेकिन बस थोड़ा चौकन्‍ने हैं।'

स्‍टुअर्ट ब्रॉड और बेन स्‍टोक्‍स दोनों पहले टेस्‍ट में अपनी चमक बिखेरने को बेकरार हैं। बटलर ने कहा, 'मेरे ख्‍याल से ब्रॉड खेलने के लिए तैयार हैं। उन्‍हें चोट लगी थी, जिससे वह वापसी कर रहे हैं। कई मायनों में उनके लिए चुनौतीपूर्ण मैच रहने वाला है। मगर नेट्स पर उन्‍होंने अच्‍छी गेंदबाजी की।'

बेन स्‍टोक्‍स के बारे में बात करते हुए बटलर ने कहा, 'वह फिट, मजबूत और अच्‍छी लय में नजर आ रहे हैं। वह गेंद पर अच्‍छे से प्रहार कर रहे हैं और गेंदबाजी भी अच्‍छी कर रहे हैं। बेन स्‍टोक्‍स का उपलब्‍ध होना हमारी टीम के लिए बहुत अच्‍छा है। वह टीम में बहुत कुछ लेकर आते हैं। उनकी शैली और मैदान में चरित्र, उन्‍हें वापसी करते देख खुशी हुई। ड्रेसिंग रूम में हर कोई खुश है।'

Quick Links

Edited by Vivek Goel