इंग्लैंड (England Cricket team) के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) का मानना है कि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day test) में ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket team) के खिलाफ इंग्लैंड की खराब बल्लेबाजी का प्रमुख कारण टॉस है। बेयरस्टो ने कहा कि इंग्लैंड की टीम पहले गेंदबाजी करती तो मददगार स्थिति का फायदा उठाती क्योंकि पिच पर काफी घास है।
इंग्लैंड की टीम मौजूदा एशेज सीरीज के पहले दो टेस्ट हार चुकी है और इसमें प्रमुख वजह उसकी खराब बल्लेबाजी रही थी। हालांकि, तीसरे टेस्ट में भी उसकी बल्लेबाजी खराब रही और पूरी टीम पहली पारी में 65.1 ओवर में 185 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
एमसीजी में ओली पोप की जगह खेलने वाले जॉनी बेयरस्टो ने स्वीकार किया कि उनकी टीम के बल्लेबाजों को बेहतर शॉट सेलेक्शन करना चाहिए था। बेयरस्टो के हवाले से सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड न कहा, 'जब आप टॉस पर ध्यान दें तो यह हमारे पक्ष में नहीं आया। हमारा ध्यान भी पहले सेशन में गेंदबाजी करने पर था।'
बेयरस्टो ने आगे कहा, 'हां, हमने कुछ विकेट जल्दी गवाएं, लेकिन रूट और मलान के बीच अच्छी साझेदारी हुई। लंच के समय मलान का विकेट गंवाकर हम निराश थे। इसके बाद चीजें बदल गईं और हमारी पारी लड़खड़ा गई।'
उन्होंने आगे कहा, 'हम उस बड़े स्कोर की तलाश में थे, लेकिन दोनों ही टीमें इस तरह की पिच पर पहले गेंदबाजी करने को उत्सुक थी क्योंकि परिस्थितियां गेंदबाजों के अनुकूल थी और पिच पर घास थी।'
हम दमदार वापसी करेंगे: जॉनी बेयरस्टो
विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने ध्यान दिलाया कि इंग्लैंड की टीम जोरदार वापसी करना चाहेगी। उन्होंने कहा, 'हमें अपने विकेट गिरने के बारे में थोड़ा सख्त होना पड़ेगा। हमें यह पता है। हमने इसके बारे में बातचीत की है। हम खुद से ईमानदार रहेंगे।'
बेयरस्टो ने कहा, 'एडिलेड में हमने दूसरी पारी में देखा था कि हमने लंबे समय तक बल्लेबाजी की और प्रत्येक विकेट का मूल्य रखने का प्रयास किया। जब यहां दूसरी पारी की बात आएगी तो यही दोबारा हम करने वाले हैं।'
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टेस्ट में भी अपनी पकड़ मजबूत बना ली है। इंग्लैंड को जल्दी समेटने के बाद मेजबान टीम ने दिन का खेल समाप्त होने तक 61/1 का स्कोर बना लिया था।