इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) पुरुषों के क्रिकेट निदेशक एश्ले जाइल्स ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जोफ्रा आर्चर के भाग लेने की संभावनाएं खत्म नहीं की है। जाइल्स ने कहा कि तेज गेंदबाज की बुधवार को कोहनी की दूसरी सर्जरी सफल हुई और हो सकता है कि वह फिट होकर विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम इंडिया के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में हिस्सा ले सकें।
जोफ्रा आर्चर को काउंटी चैंपियनशिप में दाएं हाथ की कोहनी पर चोट लगी, जिसके बाद वह न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी दो मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। 26 साल के तेज गेंदबाज ने अपनी प्राथमिकताएं पहले ही स्पष्ट कर दी कि वह ठीक होने में जल्दबाजी नहीं करेंगे क्योंकि उनका प्रमुख ध्यान टी20 विश्व कप और एशेज सीरीज खेलना है।
एश्ले जाइल्स ने आर्चर का समर्थन करते हुए कहा कि ईसीबी उनकी वापसी पर कोई दबाव नहीं बनाएगी। क्रिकइंफो ने जाइल्स के हवाले से कहा, 'अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है। मैंने टी20 विश्व कप और एशेज को लेकर अपने लक्ष्य के बारे में काफी बातचीत की और हमें सुनिश्चित करना होगा कि वो उसके लिए सर्वश्रेष्ठ रूप से तैयार हो। अगर हम ढंग से आगे बढ़ेंगे, तो हो सकता है कि आर्चर जल्दी ठीक हो जाएं, लेकिन हमने उनकी वापसी पर कोई तारीख तय नहीं की है।'
जाइल्स ने आगे कहा, 'मुझे बहुत विश्वास है कि हम उन्हें जल्द वापसी करते देखेंगे। जोफ्रा आर्चर पहले भी जल्द वापसी कर चुके हैं। सर्जरी अच्छे से हुई और अगर वो समय पर ठीक होते हैं तो वापसी करके अपना पसंदीदा काम कर सकते हैं।'
ईसीबी ने कहा कि जोफ्रा आर्चर अब रिहैब से गुजरेंगे और चार सप्ताह में उनकी प्रगति पर ध्यान दिया जाएगा। भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 4 अगस्त से शुरू होगी। इसके बाद टी20 विश्व कप और एशेज सीरीज खेली जाना है। इस बीच द हंड्रेड और आईपीएल 2021 का दूसरा हाफ पूरा हो सकता है। जोफ्रा आर्चर आईपीएल के पहले हाफ में चोट के कारण हिस्सा नहीं ले पाए थे।
चोटों ने जोफ्रा आर्चर को पीछे धकेल दिया: एश्ले जाइल्स
एश्ले जाइल्स ने आगे कहा कि एक ही कोहनी में दो अलग-अलग चोट का जोफ्रा आर्चर पर गहरा प्रभाव पड़ा है। उन्होंने कहा कि तेज गेंदबाज के लिए यह निराशाजनक है, लेकिन उनका प्रमुख लक्ष्य भी ठीक होना है।
जाइल्स ने कहा, 'हर खिलाड़ी अलग है। मेरे ख्याल से एक ही कोहनी में दो अलग चोटों से जोफ्रा आर्चर पिछड़ गए हैं, जबकि वह अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे, तेज गेंदें डाल रहे थे। यह उनके लिए काफी निराशाजनक है। मगर सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हम उनका ध्यान रख रहे हैं। उनका ठीक होना बहुत जरूरी है।' जोफ्रा आर्चर ने अब तक 13 टेस्ट खेले, जिसमें 42 विकेट लिए हैं।