ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज एश्टन टर्नर चोटिल होकर श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली आगामी टी20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं। मार्श कप के अभ्यास के दौरान टर्नर के दायें हाथ की उंगली में चोट लग गई। गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम 27 अक्टूबर से श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी और उसके बाद 3 नवंबर से पाकिस्तान के खिलाफ उसे तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है ।
वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट एसोसिशएन (WACA) के साइंस एंड मेडिसिन मैनेजर निक जोन्स ने इस संदर्भ में बताया, "इस हफ्ते अभ्यास के दौरान एश्टन के दायें हाथ की उंगली चोटिल हो गई। विशेषज्ञों की देख-रेख में चोट की जांच करने के बाद, उन्हें दोबारा मैदान पर लौटने के लिए कम से कम 4-6 हफ्ते का समय लगेगा।"
निश्चित ही टर्नर की यह चोट ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए बड़ा झटका होगा। इस साल के शुरू में ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे पर टर्नर ने अपनी बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया था। 26 वर्षीय टर्नर ने भारत के खिलाफ मोहाली में खेले गये एकदिवसीय मैच में मात्र 43 गेंदों में 84 रनों की शानदार पारी खेली थी और टीम को मैच जिताया था। यह टर्नर का सिर्फ दूसरा एकदिवसीय मैच था। हालांकि, वह विश्व कप टीम में अपनी जगह बनाने में असफल रहे थे।
यह भी पढ़ें: विजय हजारे ट्रॉफी का इतिहास और मौजूदा सीजन को लेकर अहम जानकारी
कंगारू बल्लेबाज एश्टन टर्नर ने अब तक सिर्फ 3 एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 62.5 की औसत से 125 रन बनाये हैं। इस बीच उन्होंने 1 अर्धशतक भी अपने नाम किया है। इसके अलावा उन्होंने 5 टी20 मैचों में 26 रन बनाये हैं। टर्नर ने आईपीएल 2019 में राजस्थान रॉयल्स का प्रतिनिधित्व किया था।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।