इंग्‍लैंड के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज को लेकर बेहद उत्‍साहित हैं दक्षिण अफ्रीका का पूर्व बल्‍लेबाज

एश्‍वेल प्रिंस ने कहा कि इंग्‍लैंड के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज बेहद रोमांचक होने की उम्‍मीद है
एश्‍वेल प्रिंस ने कहा कि इंग्‍लैंड के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज बेहद रोमांचक होने की उम्‍मीद है

दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket team) के पूर्व बल्‍लेबाज एश्‍वेल प्रिंस (Ashwell Prince) ने कहा कि वो इंग्‍लैंड (England Cricket team) के खिलाफ आगामी तीन मैचों की टेस्‍ट सीरीज को लेकर काफी उत्‍साहित हैं। दक्षिण अफ्रीका और इंग्‍लैंड के बीच सभी प्रारूपों की सीरीज खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत 19 जुलाई से वनडे सीरीज के साथ होगी।

दक्षिण अफ्रीका और इंग्‍लैंड के बीच लॉर्ड्स, ओल्‍ड ट्रैफर्ड और द ओवल में तीन टेस्‍ट मैच खेले जाएंगे। दक्षिण अफ्रीका के सामने इंग्‍लैंड की नई सोच से पार पाना चुनौती होगी।

हाल ही में न्‍यूजीलैंड के पूर्व कप्‍तान ब्रेंडन मैकलम को इंग्‍लैंड का नया टेस्‍ट हेड कोच नियुक्‍त किया गया, जिसके बाद बेन स्‍टोक्‍स की अगुवाई में इंग्‍लैंड ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ 277, 299 और 296 रन का सफल पीछा किया। इसके बाद इंग्‍लैंड ने अपनी आक्रामक सोच बरकरार रखी और भारत के खिलाफ रिकॉर्ड 378 रन के लक्ष्‍य का सफल पीछा किया।

एश्‍वेल प्रिंस के हवाले से आईओलएल ने कहा, 'टेस्‍ट सीरीज पर मेरा ध्‍यान रहने वाला है। निश्चित ही यह खेल का मेरा पसंदीदा प्रारूप है, लेकिन इंग्‍लैंड में टेस्‍ट सीरीज विशेष है। इंग्‍लैंड जिस तरह अपने नए ब्रांड को लेकर खेल रहा है तो आगामी सीरीज काफी रोमांचक होने की उम्‍मीद है। मेरे लिए सवाल यह है कि प्रोटियाज टीम इंग्‍लैंड को उसके नए खेलने के अंदाज में संदेह में डाल सकेगी?'

एश्‍वेल प्रिंस से पूछा गया कि दक्षिण अफ्रीका टेस्ट में BazBall एप्रोच को अपनाएगी तो पूर्व दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर ने कहा, 'मुझे नहीं लगता। मेरा इस पर विश्‍वास नहीं। टीम अधिकांश उस तरह खेलती हैं, जैसे उनके लीडर के व्‍यक्तित्‍व का रिफ्लेक्‍शन नजर आता है। मुझे नहीं लगता कि डीन एल्‍गर के नेतृत्‍व में दक्षिण अफ्रीका अचानक Bazball एप्रोच के साथ खेलेगी। वो अपना एक तरह से क्रिकेट खेलेंगे, जिससे उन्‍हें निजी तौर पर सफलता मिली।'

प्रिंस ने आगे कहा, 'साथ ही जिस तरह मैं कोच मार्क बाउचर को जानता हूं, वो ये है कि उनकी टीम को किसी भी स्थिति में रखा जाए, वो हमेशा खिलाड़‍ियों को दबाव झेलने के लिए प्रोत्‍साहित करते हैं। आप खुद को बाहर मत समझिए, बल्कि धैर्य रखिए। मुश्किल स्थितियों से होकर गुजरिए। इस तरह के बाउचर को मैं जानता हूं।'

दक्षिण अफ्रीका के लिए 66 टेस्‍ट खेलने वाले प्रिंस का मानना है कि एल्‍गर और उनकी टीम को अपनी उसी स्‍टाइल में खेलना चाहिए कि वो स्थितियों से विपरीत जीत की राह खोजे। पूर्व प्रोटियाज क्रिकेटर ने कहा, 'मुझे लगता है कि दक्षिण अफ्रीका को स्थिति की परवाह किए बगैर जीत की राह खोजना चाहिए। और हो सकता है कि लोग इसे दकियानूसी कहें।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'मगर जब दक्षिण अफ्रीका ने जीत के लिए 400 रन का लक्ष्‍य हासिल किया था, तो हमने करके दिखाया था। हमें टेस्‍ट सुरक्षित करने के लिए दो दिन खेलना था, हमने करके दिखाया। तो हां, कोई भी स्थिति हो, हमारी राह ढालने वाली होनी चाहिए।'

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now