रविचंद्रन अश्विन का इंग्लैंड पर वार, कहा- 'बैजबॉल की जगह प्रैंकबॉल क्रिकेट खेल इंग्लैंड ने की धोखेबाजी'

Neeraj
Australia v India - Men
Australia v India - Men's 2nd Test Match: Day 2 - Source: Getty

Ashwin took dig on England Bazball: लॉर्ड्स टेस्ट में कौन सी बॉल खेली जा रही है? टेस्ट शुरू होने से पहले दावा था कि इंग्लैंड वाले यहां बैज़बॉल खेलेंगे। लेकिन पूर्व भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने उनकी पोल खोल दी है। अश्विन ने लॉर्ड्स टेस्ट पर रिएक्ट करते हुए कहा कि ये बैज़बॉल नहीं है। इंग्लैंड वालों ने लोगों को धोखा दे दिया।

Ad

दरअसल लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में अंधाधुंध बैटिंग करने की जगह इंग्लैंड वालों ने सोच-समझकर खेला। 112.3 ओवर्स तक बैटिंग करने के बावजूद वो लोग सिर्फ़ 387 रन ही बना पाए। उनका रनरेट लगातार पांच के अंदर ही रहा। इसी के चलते लोग लगातार सवाल कर रहे हैं कि इंग्लैंड की बैज़बॉल कहां है और अब इसमें अश्विन भी शामिल हो गए हैं।

Ad

अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए अश्विन ने इंग्लैंड को खूब सुनाया। उन्होंने इंग्लैंड की इस स्टाइल के लिए एक नया शब्द ही बना दिया- प्रैंकबॉल। अश्विन बोले,

ये इंग्लैंड के लिए बढ़िया दिन था। सब लोगों को यक़ीन था कि वो लोग अपनी बैज़बॉल जारी रखेंगे, लेकिन उन्होंने प्रैंकबॉल खेलते हुए सबको धोखा दिया। उनका रनरेट गिरा और उन्होंने उम्मीद से ज्यादा डिफेंसिव बैटिंग की।

अश्विन ने इसी बातचीत में जो रूट की बैटिंग को सराहा भी। बक़ौल अश्विन, टेस्ट क्रिकेट ऐसे ही खेला जाना चाहिए। अश्विन ने कहा,

मैंने पहले भी इस चीज़ पर चर्चा की थी कि जो रूट का रन बनाना इंग्लैंड के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। और जब ज़रूरत थी, उन्होंने डिलिवर किया। ये पारी इस चीज़ की पूरी सीख है कि टेस्ट क्रिकेट कैसे खेलना है. रूट वापसी कर चुके हैं।

रूट ने लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में 199 गेंदों पर 104 रन बनाए। उनके अलावा सिर्फ दो और अंग्रेज़ ही इस पारी में पचास के पार जा पाए थे। जेमी स्मिथ ने 51 और ब्रायडन कार्स ने 56 रन की पारियां खेलीं। जबकि ओली पोप ने 104 गेंदों पर 44 रन बनाए। इंग्लैंड की पहली पारी के जवाब में भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट खोकर 145 रन बना लिए थे। यशस्वी जायसवाल, करुण नायर और कप्तान शुभमन गिल वापस लौट चुके हैं। जबकि केएल राहुल पचासा मारकर नाबाद हैं। विकेट कीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत दूसरे छोर पर उनका साथ दे रहे हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications