श्रीलंका के खिलाफ हार के बाद बाबर आजम ने कही बड़ी बात, बल्लेबाजी का किया जिक्र

Nitesh
बाबर आजम ने इस हार को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है
बाबर आजम ने इस हार को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है

श्रीलंका के खिलाफ मिली हार के बाद पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इस मैच में उनकी टीम ने काफी गलतियां की और इसकी वजह से उन्हें हार का सामना करना पड़ा। बाबर आजम के मुताबिक उनकी टीम इस हार पर मंथन करेगी और फाइनल मुकाबले में बेहतर तैयारी के साथ आएगी।

दरअसल सुपर-4 के आखिरी मैच में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 19.1 ओवर में 121 के स्कोर पर सिमट गई। श्रीलंका की जबरदस्त गेंदबाजी के सामने कप्तान बाबर आजम ने 29 गेंदों में 30 रनों की पारी खेली और सबसे ज्यादा रन बनाये। जवाब में श्रीलंका ने पथुम निसांका के 55 रनों की बदौलत 17 ओवर में ही 124 रन बनाकर पांच विकेट से मैच अपने नाम कर लिया।

हमारी बल्लेबाजी पावरप्ले के बाद अच्छी नहीं रही - बाबर आजम

बाबर आजम ने मैच के बाद बल्लेबाजों पर सवाल उठाए और गेंदबाजों की तारीफ की। उन्होंने कहा 'पावरप्ले के बाद हमारी बल्लेबाजी उतनी अच्छी नहीं रही। हम वहां से उस मोमेंटम को आगे नहीं बढ़ा सके। गेंदबाजी से निश्चित तौर पर खुश हूं। हमने हमेशा वर्ल्ड क्लास गेंदबाज दिए हैं। हमारी टीम के तेज गेंदबाज काफी जबरदस्त हैं। हसन अली ने वापसी की और दूसरे गेंदबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। हमने इस मैच में गलतियां कीं और फाइनल से पहले हम इस बारे में बात करेंगे कि कहां चूक हो गई।'

पाकिस्तान की टीम भले ही ये मुकाबला हार गई लेकिन ये मैच महज एक औपचारिकता मात्र था। पाकिस्तान और श्रीलंका पहले ही फाइनल में पहुंच चुके थे। पाकिस्तान ने अपनी टीम में कुछ बदलाव भी किए थे। हालांकि इस जीत से श्रीलंका का आत्मविश्वास जरूर बढ़ा होगा। अफगानिस्तान के खिलाफ पहले मैच में मिली हार के बाद से ही वो लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं और एक भी मैच नहीं हारे हैं।

Quick Links

Edited by Nitesh
App download animated image Get the free App now