पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने भारत के खिलाफ मैच से पहले दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने विराट कोहली की काफी तारीफ की और कहा कि वो विराट कोहली की काफी इज्जत करते हैं और उनसे उन्हें काफी मदद मिली है।
विराट और बाबर मौजूदा पीढ़ी के सबसे ज्यादा लोकप्रिय क्रिकेटर्स की लिस्ट में शामिल हैं। इन दोनों ने अपने करियर में शानदार रिकॉर्ड्स और उपलब्धियां हासिल की हैं। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच तुलना दुनिया भर में क्रिकेट प्रेमियों के बीच एक बड़े बहस का मुद्दा रहा है। इन दोनों खिलाड़ियों को एक बार फिर एक ही टूर्नामेंट यानी एशिया कप में खेलते हुए देखा जा सकेगा।
मुझे विराट कोहली से काफी मदद मिली है - बाबर आजम
पिछले कुछ सालों में बाबर आजम ने विराट कोहली के कई बड़े रिकॉर्ड्स तोड़े हैं। वहीं जब भारत के खिलाफ मैच से पहले बाबर से विराट कोहली के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा,
विराट कोहली को लेकर मेरे मन में केवल इज्जत ही है। वो मुझसे बड़े हैं और मैंने हमेशा उनकी इज्जत की है। जब मैंने खेलना शुरु किया था तो उनसे बात की थी और मुझे काफी ज्यादा मदद उनसे मिली थी। मुझे नहीं पता कि बाहर लोग क्या सोचते हैं। मैं ये सब चीजें उनके ऊपर छोड़ता हूं। हमारे ऊपर कोई अतिरिक्त दबाव नहीं है। हां, इंडिया-पाकिस्तान मैच हमेशा काफी ज्यादा दबाव वाला होता है। हालांकि हमारे पास अनुभवी खिलाड़ी हैं और हमें अपने मजबूत पक्ष पर काम करने की जरूरत है।
आपको बता दें कि इंडिया-पाकिस्तान के बीच धमाकेदार मुकाबला होने की उम्मीद है। ऐसे में दोनों ही टीमों के फैंस की निगाहें अपने-अपने दिग्गज खिलाड़ियों पर होंगी। बाबर आजम ने नेपाल के खिलाफ पहले मैच में बेहतरीन शतक लगाकर अपने इरादे दर्शा दिए हैं कि वो काफी बेहतरीन फॉर्म में हैं।