Asia Cup 2023: श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्‍तान से कहां हुई चूक? बाबर आजम ने किया खुलासा

Sri Lanka Asia Cup Cricket
श्रीलंका के हाथों शिकस्‍त झेलकर पाकिस्‍तान एशिया कप 2023 से बाहर हुआ

पाकिस्‍तान (Pakistan Cricket Team) का एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में सफर गुरुवार को श्रीलंका (Sri Lanka Cricket Team) के हाथों शिकस्‍त झेलकर समाप्‍त हो गया। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्‍टेडियम में खेले गए एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड मैच में पाकिस्‍तान को श्रीलंका के हाथों 2 विकेट की शिकस्‍त मिली। यह मुकाबला बेहद रोमांचक रहा।

बता दें कि वर्षा बाधित मैच में पाकिस्‍तान ने पहले बल्‍लेबाजी करके 42 ओवर में 7 विकेट खोकर 252 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका को 42 ओवर में डीएलएस मेथड के कारण 252 रन का लक्ष्‍य मिला। मेजबान टीम ने आठ विकेट खोकर आखिरी गेंद पर रोमांचक जीत दर्ज की।

पाकिस्‍तान के कप्‍तान बाबर आजम ने बताया कि श्रीलंका के खिलाफ हार का कारण क्‍या रहा। बाबर आजम ने मैच के बाद कहा, 'हमने फैसला किया था कि अपने सर्वश्रेष्‍ठ ओवर्स डालेंगे और शाहीन से 41वां ओवर डालने को कहा। हमने जमान पर भरोसा किया कि वो आखिरी ओवर करेगा।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'श्रीलंका ने बहुत अच्‍छा खेला। हमसे बेहतर क्रिकेट खेली। हमारी गेंदबाजी और फील्डिंग स्‍तर की नहीं रही। यही वजह रही कि हम मैच हार गए। बीच के ओवरों में हमने अच्‍छी गेंदबाजी नहीं की।'

पाकिस्‍तान के कप्‍तान ने बताया कि कुसल मेंडिस और सदीरा समरविक्रमा के बीच की शतकीय साझेदारी उन पर भारी पड़ी। बाबर आजम ने कहा, 'वो साझेदारी हमे महंगी पड़ी। हमने अच्‍छी शुरुआत की। अंत अच्‍छा किया। मगर बीच के ओवर्स अच्‍छे नहीं रहे। हम वहां पीछे दिखे।'

पाकिस्‍तान को एशिया कप फाइनल में पहुंचने के लिए श्रीलंका को मात देने की जरुरत थी। बाबर आजम की टीम ने कड़ा प्रयास किया, लेकिन श्रीलंका को मात देने में असफल रही। अब श्रीलंका और भारत के बीच एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला रविवार को खेला जाएगा। श्रीलंका ने 11वीं बार एशिया कप फाइनल में एंट्री की।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now