श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान टीम को जिस तरह से हार का सामना करना पड़ा उसको लेकर टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने टीम को मिली इस हार के लिए बाबर आजम की खराब कप्तानी को जिम्मेदार ठहराया है। गौतम गंभीर के मुताबिक बाबर आजम की कप्तानी उतनी अच्छी नहीं रही और इसी वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा।
श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप के सुपर-4 मैच में पाकिस्तान टीम को हार का सामना करना पड़ा और इसके साथ ही पाकिस्तानी टीम एशिया कप 2023 से बाहर हो गई है। पाकिस्तान को भारत और श्रीलंका दोनों ही टीमों से लगातार हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही उनका फाइनल में जाने का सपना भी टूट गया। बारिश की वजह से मैच 42-42 ओवरों का हुआ। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 252 रन बनाए। जवाब में श्रीलंकाई टीम ने इस टार्गेट को आखिरी गेंद पर 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया। आखिरी ओवर में श्रीलंका को जीत के लिए 8 रन चाहिए थे और इसे उन्होंने हासिल कर लिया।
बाबर आजम की कप्तानी काफी साधारण रही - गौतम गंभीर
स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान गौतम गंभीर ने बाबर आजम की कप्तानी को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
मेरे हिसाब से कप्तानी काफी खराब रही। जमान खान के ओवर में मिड ऑफ के ऊपर से चौका लगा था और शाहीन अफरीदी के ओवर में भी मिड-ऑफ के ऊपर से ही चौका लगा। ये दोनों ही गेंदें धीमी गति से डाली गई थीं। अगर आप स्लोवर वन डालना चाहते हैं तो फिर मिड ऑफ के फील्डर को लॉन्ग-ऑफ पर रखिए और थर्ड-मैन को अंदर लेकर आइए। ये काफी सिंपल कप्तानी है। सोचिए अगर आखिरी ओवर में 13 रन बनाने होते तो फिर श्रीलंका को दिक्कतों का सामना करना पड़ता।