Asia Cup 2023: भारतीय टीम ने फैंस का जीता दिल, मैच में जीत के बाद नेपाली क्रिकेटरों को किया सम्मानित, देखें वीडियो

(Photo Courtesy: Nepal cricket association Instagram)
(Photo Courtesy: Nepal cricket association Instagram)

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में सोमवार को भारत का मुकाबला नेपाल (India vs Nepal) से हुआ। बारिश से बाधित इस मुकाबले में टीम इंडिया ने कमाल का खेल दिखाया और मैच 10 विकेट से अपने नाम किया। भारतीय टीम के लिए दोनों सलामी बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाए और टीम को शानदार जीत दिलाई। मैच में जीत के बाद भारतीय टीम ने अपने गेस्चर से फैंस का दिल जीत लिया। दरअसल, मैच के बाद इंडियन टीम ने नेपाली क्रिकेटरों को सम्मानित किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।

Ad

नेपाली क्रिकेटरों को टीम इंडिया ने किया सम्मानित

नेपाल क्रिकेट एसोसिएशन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में टीम इंडिया के खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में नेपाल के उन प्लेयर्स को सम्मानित करते नजर आए जिन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन किया था। इस वीडियो में टीम इंडिया के स्टार आलराउंडर हार्दिक पांड्या सोमपाल कामी को मेडल पहनाते नजर आए। वहीं, भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने नेपाल के सलामी बल्लेबाज आसिफ शेख को मेडल पहनाया। विराट कोहली के बाद टीम इंडिया के हेड कोच और पूर्व दिग्गज भारतीय बल्लेबाज राहुल द्रविड़ नेपाल के ऑलराउंडर दीपेंद्र सिंह को मेडल पहनाते नजर आए।

आपको बता दें कि नेपाल टीम ने टीम इंडिया के खिलाफ शानदार खेल दिखाया था। खासतौर पर बैटिंग में नेपाली टीम ने भारतीय गेंदबाजों का डटकर सामना किया और 230 रन बनाए। नेपाल की ओर से सलामी बल्लेबाज आसिफ शेख ने 58 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी। आसिफ के अलावा सोमपाल कामी ने 48 रन और दीपेंद्र सिंह ने 29 रन की उपयोगी पारी टीम के लिए खेली। हालांकि नेपाल टीम की गेंदबाजी भारतीय बैटिंग लाइनअप के सामने फिकी नजर आई और नेपाली गेंदबाज भारतीय टीम का एक भी विकेट लेने में कामयाब नहीं हो पाए।

Quick Links

Edited by Prashant
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications