Asia Cup : श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले के लिए पाकिस्तान ने किये चौंकाने वाले बदलाव, प्लेइंग XI की हुई घोषणा 

Sri Lanka Asia Cup Cricket
Sri Lanka Asia Cup Cricket

2023 एशिया कप (Asia Cup) में पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) ने अपने हर मुकाबले से एक दिन पहले ही प्लेइंग XI घोषित करने का ट्रेंड शुरू किया था और ऐसा ही उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ भी किया है। हालाँकि, उन्होंने अपनी प्लेइंग XI में कुल पांच बदलाव किये हैं।

बल्लेबाजी में ओपनर फखर जमान और आगा सलमान को ड्रॉप कर दिया गया है। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने बल्ले से टूर्नामेंट में कुछ खास नहीं किया था। फखर के स्थान पर मोहम्मद हारिस और आगा की जगह सऊद शकील आये हैं। इसके अलावा ऑलराउंडर फहीम अशरफ को भी बाहर का रास्ता दिखाया गया है और उनके स्थान पर स्पिन ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज आये हैं।

वहीं तेज गेंदबाजी विभाग में बदलाव पक्के थे क्योंकि नसीम शाह एशिया कप से बाहर हो चुके हैं और हारिस रउफ भी फिट नहीं हैं। ऐसे में उनके स्थान जमान खान और मोहम्मद वसीम जूनियर को मौका मिला है।

पाकिस्तान ने सुपर 4 में एक जीत दर्ज की है और उसके 2 अंक हैं। कुछ ऐसा ही हाल श्रीलंका का भी है लेकिन उनका नेट रन रेट पाकिस्तान की तुलना में बेहतर है। ऐसे में बाबर आजम की टीम के लिए श्रीलंका के खिलाफ मुकाबला नॉकआउट की तरह है। फाइनल में पहुँचने के लिए पाकिस्तान को श्रीलंका के खिलाफ जीत दर्ज करनी ही होगी, नहीं तो उन्हें बाहर का रास्ता तय करना होगा।

आपको बता दें कि जो भी टीम 14 सितम्बर को होने वाला मुकाबला जीतेगी, उसका सामना 17 सितम्बर को खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले में भारत से होगा, जिसने सुपर 4 के अपने शुरूआती दोनों मुकाबले जीतकर पहले ही खिताबी मुकाबले के लिए जगह पक्की कर ली है।

श्रीलंका के खिलाफ सुपर 4 मुकाबले के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग XI

मोहम्मद हारिस, इमाम-उल हक़, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिज़वान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान (उपकप्तान), मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर, जमान खान

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now