Asia Cup 2023 : पहले 10 ओवर में भारतीय टॉप ऑर्डर को करना होगा खास काम, पूर्व दिग्गज ने दी अहम सलाह 

कुछ गंभीर टेस्ट क्रिकेट की कौशलों की आवश्यकता होगी (Pic Credit: AP Photos)
संजय मांजरेकर ने टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों को दी खास सलाह (Pic Credit: AP Photos)

पूर्व भारतीय खिलाड़ी संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने एशिया कप (Asia Cup 2023) और वनडे विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) को लेकर टीम इंडिया को महत्वपूर्ण सलाह दी है। मांजरेकर ने कहा है कि इन दोनों टूर्नामेंट में टीम के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों को पहले 10 ओवर में अधिक जिम्मेदारी एवं परिस्थिति और गेंदबाजों का सम्मान करते हुए खेलना होगा।

एशिया कप में भारत अपने अभियान की शुरुआत 2 सितंबर को अपने चिर प्रतिद्वंदी विरोधी पाकिस्तान के खिलाफ करेगा। वहीं विश्व कप में भारत अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को चेन्नई में खेलेगा।

अगर भारत पहले 10 ओवर में विकेट नहीं गंवाता है, तो उन्हें हराना मुश्किल - संजय मांजरेकर

स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए मांजरेकर ने आने वाले वनडे टूर्नामेंट में भारत के खेलने के दृष्टिकोण और पहले 10 ओवर के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा,

देखिए भारत की किस्मत की बात यह है कि नंबर 1, 2 और 3 पर उनके पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो बहुत अच्छे टेस्ट बल्लेबाज हैं। आप बात कर सकते हैं कि यह एक वनडे मैच और वाइट बॉल क्रिकेट होता है और वगैरा-वगैरा लेकिन 50 ओवर के मैच की शुरुआत एक टी20 मैच की तरह नहीं होती है।
मुझे लगता है कि कुछ गंभीर टेस्ट क्रिकेट के कौशलों की आवश्यकता होगी, और फिर रोहित शर्मा ने पिछले विश्व कप में पांच शतक बनाए थे। मुझे याद है कि उन्होंने पहले 10 ओवरों में गेंदबाजी का सम्मान किया था। और ये तीन लोग गिल, रोहित शर्मा और विराट, जो एक प्रसिद्ध डिफेंसिव टेस्ट बल्लेबाज के रुप में जाने जाते हैं, तो उन्हें अपना वही खेल अपनाना होगा। अगर वे शुरुआती विकेट नहीं गंवाते हैं, तो उन्हें हराना मुश्किल होगा।

बता दें कि पिछले साल टी20 प्रारूप में खेले गये एशिया कप में भारतीय टीम फाइनल में भी जगह नहीं बना पाई थी और सुपर 4 राउंड के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गयी थी। श्रीलंका ने सब को चौंकाते हुए पाकिस्तान को फाइनल मुकाबले में मात देते हुए खिताब अपने नाम किया था।

Quick Links

App download animated image Get the free App now