Asia Cup 2023 पर मंडराया Covid-19 का खतरा, दो श्रीलंकाई खिलाड़ी पाए गए संक्रमित

श्रीलंका का स्क्वाड अभी तक घोषित नहीं हुआ है
श्रीलंका का स्क्वाड अभी तक घोषित नहीं हुआ है (Photo Courtesy : ICC)

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) पर कोरोना वायरस यानी कोविड-19 (Covid-19) का खतरा मंडराने लगा है। इस बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले कथित तर पर दो श्रीलंकाई खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। कोविड-19 की वजह से पूरी दुनिया में काफी समय तक क्रिकेट नहीं खेली गई थी, और उसके बाद भी लंबे समय तक कई कडे़ नियमों का पालन करने के बाद, खेल जगत समेत अन्य जगहों पर भी जन-जीवन सामान्य हो पाया था।

दो श्रीलंकाई खिलाड़ी कोविड-19 का शिकार

न्यूज नाइन की खबर के मुताबिक श्रीलंकाई रिपोर्टर दनुष्का अरविंदा ने बताया कि श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज अविष्का फर्नांडो और विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल परेरा दोनों कोविड-19 की चपेट में आ गए हैं। फर्नांडो पिछले साल फरवरी में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ खेले जा रहे वनडे सीरीज के दौरान भी इसी वायरस से ग्रस्त पाए गए थे। उन्हें कोविड-19 का बूस्टर डोज़ लेने के दो हफ्ते बाद इंफेक्शन हुआ था। वहीं, परेरा अगस्त 2021 में दक्षिण अफ्रीका सीरीज के दौरान संक्रमित पाए गए थे।

हालांकि श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) की ओर से अभी तक इस मामले में कोई पुष्टि नहीं की गई है। अगर ये दोनों खिलाड़ी कोविड 19 से संक्रमित हैं, तो आगामी एशिया कप में तमाम देशों के खिलाड़ियों के लिए एक बड़ी मुसीबत खड़ी हो सकती है। इसके अलावा इन दोनों के टीम से बाहर होने पर श्रीलंकाई टीम को काफी नुकसान झेलना पड़ सकता है।

इस साल टूर्नामेंट का आयोजन हाइब्रिड मॉडल में किया जा रहा है, जिसमें पाकिस्तान और श्रीलंका मैचों का आयोजन करेंगे। जहां पाकिस्तान चार मैचों की मेजबानी करेगा, वहीं बाकी सभी मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे। भारत के सभी मैच श्रीलंका में होंगे। इस टू्र्नामेंट की शुरुआत 30 अगस्त को मुल्तान में पाकिस्तान और नेपाल के मैच के साथ होगी। वहीं, श्रीलंका का पहला मैच 31 अगस्त को पल्लेकेले में बांग्लादेश के खिलाफ खेला जाएगा। जबकि भारत 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ अपने इस अभियान की शुरुआत करेगा। एशिया कप 2023 का फाइनल मैच 17 सितंबर को कोलंबो में खेला जाएगा।

Quick Links