ACC Men's Premier Cup 2024: ओमान में खेले जा रहे Asia Cup क्वालीफ़ायर में 19 अप्रैल को दोनों सेमीफाइनल मुकाबले खेले गये। पहले सेमीफाइनल में यूएई ने नेपाल को 6 विकेट से हराकर बहुत बड़ा झटका दिया और फाइनल में प्रवेश किया, वहीं दूसरे सेमीफाइनल में मेजबान ओमान ने हांगकांग को 5 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई।
Asia Cup 2025 में ओमान या यूएई में से कोई एक टीम लेगी हिस्सा
पहले सेमीफाइनल में टॉस हारकर पहले खेलते हुए नेपाल ने 20 ओवर में 119/9 का मामूली स्कोर बनाया। संदीप जोरा की 40 गेंदों में 50 रनों की बढ़िया पारी के बदौलत ही नेपाल की टीम 100 का आंकड़ा पार कर सकी, क्योंकि उनके 8 बल्लेबाजों ने 10 के अंदर का स्कोर बनाया था। गेंदबाजी में यूएई की तरफ से बासिल हमीद, जुनैद सिद्दीकी और अली नसीर ने 2-2 विकेट लिए।
लक्ष्य के जवाब में यूएई को भी नियमित अंतराल पर झटके लगे लेकिन उन्होंने 17.2 ओवर में ही 4 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। अलीशान शराफु को 41 गेंदों में 55 रनों की नाबाद पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, वहीं विष्णु सुकुमारन ने 28 गेंदों में 28 रनों की पारी खेली थी।
दूसरे सेमीफाइनल में टॉस हारकर पहले खेलते हुए हांगकांग ने 20 ओवर में 130/9 का स्कोर बनाया, जिसमें जीशान अली ने 25 गेंदों में 36 रनों की नाबाद पारी खेली। उनके अलावा बाबर हयात ने 37 गेंदों में 33 रनों की धीमी पारी खेली। गेंदबाजी में ओमान की तरफ से आकिब इल्यास और बिलाल खान ने 3-3 विकेट लिए।
लक्ष्य के जवाब में ओमान की टीम एक समय मुश्किल में थी लेकिन आकिब इल्यास के 51 गेंदों में 62 रनों की बदौलत उन्होंने 19.2 ओवर में 5 विकेट खोकर रोमांचक जीत दर्ज की। अंत में खालिद कैल ने 15 गेंदों में 16 रनों की नाबाद पारी खेली और आकिब इल्यास के साथ उन्होंने छठे विकेट के लिए 41 रनों की तेज़ और अविजित साझेदारी निभाई। आकिब इल्यास (3/14 और 62*) को उनके शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
Asia Cup क्वालीफ़ायर के फाइनल में ओमान का सामना यूएई के खिलाफ 21 अप्रैल को होगा और उस मैच की विजेता टीम अगले साल होने वाले Asia Cup में हिस्सा लेगी। इसके अलावा 20 अप्रैल को तीसरे स्थान के मुकाबले में नेपाल का सामना हांगकांग के खिलाफ होगा।