ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन के गाबा मैदान में होने वाले पहले टी20 मैच के लिए भारत की 12 सदस्यीय टीम का ऐलान हो गया है। टीम में उमेश यादव, मनीष पांडेय, श्रेयस अय्यर और वाशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली है, जबकि युजवेंद्र चहल को 12वें खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया गया है।
ऋषभ पंत को विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर शामिल किया गया है। शायद टीम मैनेजमेंट अभी से टेस्ट मैचों के लिए पंत को तैयार करना चाहती है। जब नियमित विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी को वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम में नहीं चुना गया था, तब मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने कहा था कि टीम मैनेजमेंट धोनी से इतर एक दूसरे विकेटकीपर की तलाश कर रही है। ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक में से इसका चुनाव किया जाएगा और इसी वजह से दोनों खिलाड़ियों को पर्याप्त मौके दिए जा रहे हैं।
वहीं ब्रिस्बेन में पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है, इसलिए टीम में 3 तेज गेंदबाजों को जगह दी गई है। खलील अहमद, जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्व कुमार तेज गेंदबाजी का जिम्मा संभालेंगे। स्पिन गेंदबाज के तौर पर कुलदीप यादव को शामिल किया गया है। जबकि ऑलराउंडर की भूमिका क्रुणाल पांड्या निभाएंगे। विराट कोहली के आ जाने से भारतीय टीम की बल्लेबाजी जबरदस्त दिखाई दे रही है। रोहित शर्मा, शिखर धवन, के एल राहुल और कप्तान कोहली के ऊपर शीर्ष क्रम की जिम्मेदारी होगी। दोनों टीमों के बीच भारतीय समयानुसार बुधवार 1:30 बजे मैच शुरु होगा।
आइए जानते हैं पहले टी20 मैच के लिए भारतीय टीम में किन खिलाड़ियों को चुना गया है:
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, के एल राहुल, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद और 12वें खिलाड़ी के रूप में युजवेंद्र चहल।
क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें