AUS v IND: टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज  

Australia v India - 4th Test: Day 1

आज से कुछ साल पहले तक ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतना टीम इंडिया के लिए बहुत दूर की कौड़ी लगती थी। सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली जैसे दिग्गज खिलाड़ी होने के बावजूद भी भारतीय टीम कभी भी ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीत नहीं पाई थी लेकिन विराट कोहली की अगुआई वाली इस टीम ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टेस्ट सीरीज जीतने के उस सपने को सच कर दिखाया जिसे ना सिर्फ टीम इंडिया के खिलाड़ी बल्कि करोड़ों भारतवासी भी देखा करते थे। किसी भी टीम को उसके अपने घर पर हराना काफी कठिन होता है खासकर ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम को जो अपने घरेलू मैदानों पर काफी खतरनाक माने जाते हैं। 2-1 से मिली इस जीत में टीम इंडिया के सभी सदस्यों ने अपना योगदान दिया। हालांकि कुछ खिलाड़ी ऐसे भी थे जिन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को काफी निराश भी किया।

Ad

पूरी सीरीज में भारतीय बल्लेबाज छाए रहे। चाहे चेतेश्वर पुजारा हों या फिर खुद कप्तान विराट कोहली, इन सभी ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को खूब परेशान किया। वहीं इसके उलट कोई भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ऐसा नहीं था जो अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहा। ऑस्ट्रेलिया को स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की कमी काफी महसूस हुई। टीम इंडिया इस समय आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक पर विराजमान है और उनका प्रदर्शन भी सचमुच नंबर एक की टीम की तरह ही था। इस टेस्ट सीरीज की यादों को भारतीय टीम हमेशा अपने साथ संजोकर रखेगी तो वही ऑस्ट्रेलियाई टीम जल्द से जल्द इन कड़वी यादों को भूलना चाहेगी। बहरहाल आज हम आपको इस टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने पांच बल्लेबाज के बारे में बताएंगे। इस लिस्ट में तीन भारतीय तथा दो ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज शामिल हैं।

#5 ट्रैविस हेड

Australia v India - 3rd Test: Day 3

इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर आते हैं ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड। उन्होंने इस पूरी टेस्ट सीरीज में दो अर्धशतक के साथ कुल 237 रन बनाए। कई मौकों पर उन्होंने अपनी टीम को संकट से निकालने की कोशिश की लेकिन वो इसमें नाकाम रहे। इस सीरीज में कोई भी ऐसा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज नहीं था जिसका प्रदर्शन उम्दा रहा हो। भारतीय गेंदबाजों के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फिसड्डी साबित हुए। यही ऑस्ट्रेलिया की इस सीरीज में हार की सबसे प्रमुख वजहों में से एक रही।

Ad

#4 मार्कस हैरिस

Australia v India - 4th Test: Day 3

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज मार्कस हैरिस का नाम इस लिस्ट में चौथे पायदान पर आता है। उन्होंने इस सीरीज की चार मैचों की आठ पारियों में 36.86 की औसत के साथ 258 रन बनाए। उनके नाम इस सीरीज में दो अर्धशतक भी शामिल हैं। उनके साथी खिलाड़ी आरोन फिंच इस सीरीज में बुरी तरह फ्लॉप रहे लेकिन 26 वर्षीय इस बल्लेबाज ने अपने प्रदर्शन से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा।

Ad

#3 विराट कोहली

Australia v India - 3rd Test: Day 2

भारतीय कप्तान विराट कोहली का नाम इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आता है। उन्होंने इस टेस्ट सीरीज की चार मैचों की सात पारियों में कुल 282 रन बनाए जिसमें एक शतक तथा एक अर्धशतक शामिल है। हालांकि उनके जैसे विश्वस्तरीय बल्लेबाज से और ज्यादा रनों की उम्मीद थी लेकिन फिर भी उन्होंने अपना काम बखूबी निभाया। विराट कोहली एक परिपक्व बल्लेबाज तो थे ही, अब उनकी परिपक़्वता उनकी कप्तानी में भी झलक रही है। ये उनके बेहतरीन कप्तानी का ही नतीजा है की टीम इंडिया ये ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाब रही।

Ad

#2 ऋषभ पंत

Enter caption

टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले शायद ही किसी ने सोचा होगा की सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में ऋषभ पंत दूसरे नंबर पर होंगे। विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्या रहाणे जैसे दिग्गज बल्लेबाज होने के बावजूद भी उन्होंने अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज करवाई। चार मैचों की सात पारियों में उनके बल्ले से 350 रन निकले। चौथे और आखिरी टेस्ट में उनके द्वारा लगाया शानदार शतक लंबे समय तक याद रखा जाएगा। अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर ऋषभ पंत समय के साथ साथ परिपक़्व होते हुए नजर आ रहे हैं।

Ad

#1 चेतेश्वर पुजारा

Australia v India - 4th Test: Day 1

इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चेतेश्वर पुजारा नंबर एक पर रहे। जिस तरह से उन्होंने इस सीरीज में बल्लेबाजी की उसके लिए उनकी जितनी भी तारीफ़ की जाए वो कम कम है। पुजारा ने चार मैचों की सात परियों में कुल 521 रन बनाए। उन सात परियों में उन्होंने तीन शानदार शतक भी लगाए। इस बात में कोई शक नहीं है की टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज जीताने में सबसे बड़ा योगदान उन्हीं का रहा। यही कारण है की उन्हें प्लेयर ऑफ़ द सीरीज की ट्रॉफी से नवाजा गया। चेतेश्वर पुजारा मौजूदा दौर में टीम इंडिया के सबसे मजबूत स्तंभों में से एक हैं जिसे गिरा पाना गेंदबाजों के लिए बहुत ही मुश्किल काम है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications