#2 ऋषभ पंत
टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले शायद ही किसी ने सोचा होगा की सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में ऋषभ पंत दूसरे नंबर पर होंगे। विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्या रहाणे जैसे दिग्गज बल्लेबाज होने के बावजूद भी उन्होंने अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज करवाई। चार मैचों की सात पारियों में उनके बल्ले से 350 रन निकले। चौथे और आखिरी टेस्ट में उनके द्वारा लगाया शानदार शतक लंबे समय तक याद रखा जाएगा। अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर ऋषभ पंत समय के साथ साथ परिपक़्व होते हुए नजर आ रहे हैं।
#1 चेतेश्वर पुजारा
इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चेतेश्वर पुजारा नंबर एक पर रहे। जिस तरह से उन्होंने इस सीरीज में बल्लेबाजी की उसके लिए उनकी जितनी भी तारीफ़ की जाए वो कम कम है। पुजारा ने चार मैचों की सात परियों में कुल 521 रन बनाए। उन सात परियों में उन्होंने तीन शानदार शतक भी लगाए। इस बात में कोई शक नहीं है की टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज जीताने में सबसे बड़ा योगदान उन्हीं का रहा। यही कारण है की उन्हें प्लेयर ऑफ़ द सीरीज की ट्रॉफी से नवाजा गया। चेतेश्वर पुजारा मौजूदा दौर में टीम इंडिया के सबसे मजबूत स्तंभों में से एक हैं जिसे गिरा पाना गेंदबाजों के लिए बहुत ही मुश्किल काम है।