Watch Video: अफगानी टीम पर चढ़ा DJ ब्रावो का खुमार, टीम बस में मनाया ‘चैंपियन’ सेलिब्रेशन

जश्न में डूबी अफगानिस्तान की टीम (Photo Courtesy: Mohammad Nabi Instagram)
जश्न में डूबी अफगानिस्तान की टीम (Photo Courtesy: Mohammad Nabi Instagram)

Afghanistan Team Champion Celebration: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के सुपर 8 के अपने मुकाबले में अफगानिस्तान टीम ने इतिहास रचते हुए ऑस्ट्रेलिया को 21 रनों से करारी शिकस्त दी। अफगानिस्तान ने इस ऐतिहासिक जीत के साथ वनडे वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार का बदला चुकता कर लिया। किंग्सटन में खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान ने शुरुआत से ही अपना दबदबा बनाए रखा और ऑस्ट्रेलियाई टीम को बुरी तरह से धो दिया। अफगानी टीम अपने ऐतिहासिक जीत के बाद जश्न में डूबी हुई है। टीम के जश्न का एक खास वीडियो सामने आया है।

Ad

अफगानिस्तान ने मनाया चैंपियन सेलिब्रेशन

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी मोहम्मद नबी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली ऐतिहासिक जीत के बाद जश्न का वीडियो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में सभी खिलाड़ी टीम बस में अपने गेंदबाजी सलाहकार ड्वेन ब्रावो के हिट सॉन्ग चैंपियन पर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं। टीम बस में अफगानसितान टीम के सभी खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो के चैंपियन सॉन्ग के सिग्नेचर स्टेप को करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में टीम के कप्तान राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद नबी, नवीन उल हक समेत पूरी टीम एक साथ झूमते हुई नजर आ रही हैं। टीम के जश्न का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Ad

दरअसल, अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के शुरुआत से ठीक पहल ड्वेन ब्रावो को टीम का गेंदबाजी सहायक कोच नियुक्त किया था। जिम्मेदारी मिलने के बाद से ब्रावो ने टीम के साथ शानदार काम किया है। ब्रावो के आने के बाद से टीम की तेज गेंदबाजी काफी मजबूत हुई है। अफगानिस्तान टीम में स्पिन गेंदबाजी को मजबूत पक्ष माना जाता था। हालांकि ब्रावो के आने के बाद से टीम के तेज गेंदबाजों ने भी अपना लोहा सभी के सामने मनवाया है। बात फजल हक फारुकी की करें या नवीन उल हक ने सभी ने ब्रावो के मार्गदर्शन में शानदार प्रदर्शन किया है।

मुकाबले की बात करें तो मैच में अफगानिस्तान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए। जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम महज 127 रन बनाकर सिमट गई। मैच में अफगानिस्तान की ओर से गुलबदीन नैब ने 4 और नवीन उल हक ने 3 विकेट अपने नाम किए।

Quick Links

Edited by SAURAV KUMAR
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications