Watch Video: जीत के बाद खुशी से पागल हुए अफगानी खिलाड़ी, ड्रेसिंग रूम में जमकर मचाया धमाल 

जश्न में डूबी अफगानी टीम (Photo Courtesy: khadijakhanota1 X)
जश्न में डूबी अफगानी टीम (Photo Courtesy: khadijakhanota1 X)

Afghanistan Team Dressing Room Celebration: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में अफगानिस्तान के लिए आज का दिन बहुत खास रहा। अफगानिस्तान ने आज वर्ल्ड कप में इतिहास रचते हुए मजबूत ऑस्ट्रेलियाई टीम को 21 रनों से मात दी। कंगारू टीम के खिलाफ मुकाबले में अफगानिस्तान ने हर डिपार्टमेंट में शानदार प्रदर्शन किया। खासतौर पर गेंदबाजी में अफगानी गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को हवा निकाल दी। मैच में जीत के बाद अफगानिस्तान टीम जश्न में डूबी हुई है। अफगानिस्तान के जश्न का एक खास वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।

अफगानिस्तान के जश्न का वीडियो आया सामने

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक पर एक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो अफगानिस्तान टीम के ड्रेसिंग रूम में मनाए गए जश्न का है। वीडियो में एक अफगानी टीम का सदस्य मैच में जीत के हीरो रहे गुलबदीन नैब को गोद में उठाकर लाता है। गुलबदीन को ड्रेसिंग रूम में आते ही टीम के कप्तान राशिद खान समेत पूरी टीम खुशी से पागल हो जाती है। सभी खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में झूमने लगते हैं। हर कोई ऑस्ट्रेलिया पर मिली ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाते हुए दिखता है। सोशल मीडिया पर अफगानिस्तान के इस शानदार जश्न का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

अफगानिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली जीत में टीम के अनुभवी खिलाड़ी गुलबदीन नैब की भूमिका सबसे अहम रही। उन्होंने अपनी गेंदबाजी से कंगारू बल्लेबाज को काफी परेशान किया। गुलबदीन ने मुकाबले में 4 महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए। गुलबदीन ने मैच में मार्कस स्टोयनिस, टिम डेविड, पैट कमिंस और खतरनाक दिख रहे ग्लेन मैक्सवेल को पवेलियन की राह दिखाई। उन्होंने अपने स्पेल से अफगानिस्तान की जीत मुकाबले में सुनिश्चित कर दी। गुलबदीन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 ओवर के अपने स्पेल में सिर्फ 20 रन खर्च करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए।

मुकाबले की बात करें तो इसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 148 रन बनाए। अफगानिस्तान की ओर से रहमनुल्लाह गुरबाज ने सबसे अधिक 60 रन की पारी खेली। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी बुरी तरह से फ्लॉप हुए और उनकी पूरी टीम 127 रनों पर सिमट गई।

Quick Links

Edited by SAURAV KUMAR
App download animated image Get the free App now