AUS vs AFG: ‘हमको चाहिए फुल इज्जत..’, अफगानिस्तान की ऐतिहासिक जीत के बाद सोशल मीडिया पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़

अफगानिस्तान ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत (Photo Courtesy: ICC and Social Media)
अफगानिस्तान ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत (Photo Courtesy: ICC and Social Media)

Social Media Reactions on AFG vs AUS: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में आज अफगानिस्तान टीम ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए मजबूत ऑस्ट्रेलिया को 21 रनों से करारी शिकस्त दी। मुकाबले के शुरुआत से पहले ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी बताया जा रहा था हालांकि अफगानिस्तान ने सभी अनुमानों को गलत साबित करते हुए शानदार जीत अर्जित की। अफगानिस्तानी टीम ने गेंद और बल्ले दोनों से मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया और ऑस्ट्रेलिया को चारों खाने चित कर दिया।

मुकाबले में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए। अफगानिस्तान की ओर से सलामी बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज 60 रन और इब्राहिस जादरान ने 51 रन की पारी खेली। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम की बल्लेबाजी बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई। कंगारू टीम की ओर से ग्लेन मैक्सवेल 59 रन के अलावा कोई भी बल्लेबाज पिच पर टिक कर बल्लेबाजी नहीं कर सका और पूरी टीम 127 रनों पर धराशाई हो गई। अफगानिस्तान की ओर से नवीन उल हक ने 3 और गुलबदीन नैब ने 4 विकेट झटके। अफगानिस्तान की शानदार जीत के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है।

सोशल मीडिया पर फैंस ने दिए मजेदार रिएक्शन्स

(अब हम वो अफगानिस्तान नहीं जो लिबिर लिबिर करते थे अब हमको चाहिए फुल इज्जत।)

(अफगानिस्तान टीम को मुबारकबाद। भारत से बहुत बहुत प्यार।)

(अफगानिस्तान ने बदला लिया पर कैसे। शानदार।)

(अफगानिस्तान के गेंदबाज वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के साथ।)

(कभी भी भारत के बाद सबसे अच्छी टीम अफगानिस्तान है।)

(अफगानिस्तान ने कर दिखाया।)

(पाकिस्तान क्यों अफगानिस्तान की तरह नहीं खेलती है। ईमानदारी से बताए।)

(अफगानिस्तान की ऑस्ट्रेलिया पर जीत के बाद एक 6.2 मैग्निट्यूट का भूकंप कैरेबिया में आने वाला है।)

(तुम पाकिस्तानी अफगानियों से नफरत करते हो। इसिलिए आज अफगानिस्तान कहां है और तुम पाकिस्तानी कहां हो। शर्म कर लो बेहया पाकिस्तानी।)

(भारत बनाम अफगानिस्तान फाइनल लोडिंग।)

(ये कोई उलटफेर नहीं है। यही अफगानिस्ता है। गुलबदीन नैब आप कमाल हैं। )

(भारत और अफगानिस्तान यही दो टीम हैं जो हमेशा ऑस्ट्रेलिया को परेशानी में डालती हैं।)

(अफगानिस्तान एशिया की दूसरी सबसे शानदार टीम बिना किसी शक के।)

Quick Links

Edited by SAURAV KUMAR
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications