Champions Trophy 2025 Dream11 Tips: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से हुई और आज चौथे मैच में ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया का सामना इंग्लैंड के खिलाफ होगा। ग्रुप बी में इन दोनों टीम के अलावा अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका की टीम भी मौजूद है।
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच अभी तक 161 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम 91-65 से आगे है। हालाँकि चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने कई प्रमुख खिलाड़ियों के बिना आई है और ऐसे में इंग्लैंड के पास उनको हराने का बेहतरीन मौका रहेगा। लेकिन इंग्लिश टीम का हालिया फॉर्म भी खास नहीं रहा है। जोस बटलर की टीम को भारत में वनडे सीरीज में 0-3 से हार झेलनी पड़ी थी। ऐसे में उसके सामने भी चैंपियंस ट्रॉफी में अच्छे प्रदर्शन की चुनौती होगी।
AUS vs ENG के बीच CT 2025 मैच के लिए दोनों टीम की संभावित प्लेइंग XI
Australia
स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रेविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी, शॉन एबॉट, एडम ज़म्पा, नाथन एलिस, स्पेंसर जॉनसन
England
जोस बटलर (कप्तान), फिल साल्ट, बेन डकेट, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), जो रुट, हैरी ब्रूक, लियम लिविंगस्टोन, ब्रायडन कार्स, आदिल रशीद, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड
मैच डिटेल
मैच - Australia vs England, CT 2025
तारीख - 22 फरवरी 2025, 2.30 PM IST
स्थान - Gaddafi Stadium, Lahore
पिच रिपोर्ट
लाहौर में पिच बल्लेबाजी के काफी अनुकूल रहेगी और टॉस जीतकर दोनों टीम पहले गेंदबाजी का फैसला ले सकती हैं क्योंकि यहाँ पर 300 का स्कोर भी सुरक्षित नहीं रहता। पहले खेलने वाली टीम को 325 से ऊपर के स्कोर पर नज़र रखनी होगी ताकि बाद में खेलने वाली टीम पर दबाव बनाया जा सके।
AUS vs ENG के बीच CT 2025 मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Dream11 Fantasy Suggestion #1: जोस बटलर, फिल साल्ट, स्टीव स्मिथ, बेन डकेट, ग्लेन मैक्सवेल, जो रुट, मैथ्यू शॉर्ट, आदिल रशीद, ब्रायडन कार्स, शॉन एबॉट, एडम ज़म्पा
कप्तान - जो रुट, उपकप्तान - ग्लेन मैक्सवेल
Dream11 Fantasy Suggestion #2: जोस बटलर, हैरी ब्रूक, स्टीव स्मिथ, बेन डकेट, मार्नस लैबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जो रुट, लियम लिविंगस्टोन, आदिल रशीद, शॉन एबॉट, एडम ज़म्पा
कप्तान - स्टीव स्मिथ, उपकप्तान - बेन डकेट