ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम को 8 विकेटों से बुरी तरह हरा दिया। अपनी दूसरी पारी में भारतीय टीम सिर्फ 36 रन ही बना पाई जो उनका टेस्ट इतिहास का सबसे कम स्कोर भी है। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को 90 रनों का लक्ष्य मिला और उन्होंने इसे 2 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया।
भारतीय टीम ने सिर्फ 19 रन तक 6 विकेट गंवा दिए। ये टेस्ट इतिहास में पहली बार था जब भारतीय टीम ने सिर्फ 19 रन पर 6 विकेट गंवा दिए हों। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने काफी जबरदस्त गेंदबाजी की। जोश हेजलवुड ने सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए, वहीं पैट कमिंस ने भी 4 विकेट लिया। पहली पारी के बढ़त के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 90 रनों का लक्ष्य मिला और 2 विकेट गंवाकर उन्होंने इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। आइए जानते हैं कि भारतीय टीम की इस हार के बाद किसने क्या कहा ?
ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट मैच में भारत को एकतरफा हराया, भारतीय बल्लेबाजों का शर्मनाक प्रदर्शन
पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम की हार के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं
ये भी पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट इतिहास में भारतीय टीम के 3 सबसे कम स्कोर