AUS vs IND - भारत के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में नहीं होगा कोई बदलाव

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम

मेलबर्न में भारत के खिलाफ होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में कोई बदलाव नहीं होगा। टीम के कोच जस्टिन लैंगर ने कहा है कि अगर आखिरी क्षणों में मजबूरन कोई बदलाव ना करना पड़े तब तक टीम की प्लेइंग इलेवन में कोई चेंज नहीं होगा।

जस्टिन लैंगर ने कहा कि पिछला टेस्ट मैच हमारे लिए जिस तरह का रहा उसे देखते हुए कोई बहुत दुस्साहसी इंसान ही होगा जो दूसरे टेस्ट के लिए टीम में बदलाव करे। इस समय जिस तरह की स्थिति है अगर अचानक कुछ नहीं होता है तो फिर हम उसी प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में जाएंगे। जिस तरह के माहौल में हम रहे हैं वहां पर कभी भी कुछ भी हो सकता है।

ये भी पढ़ें: 3 भारतीय खिलाड़ी जिनके क्रिकेट स्तर में सुधार द्रविड़-कुंबले की लीडरशिप में हुआ

सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर दूसरे टेस्ट मैच के लिए भी ऑस्ट्रेलिया की टीम से बाहर हो चुके हैं। ऐसे में मैथ्यू वेड और जो बर्न्स की जोड़ी ही ओपनिंग करते हुए नजर आ सकती है। लैंगर के मुताबिक वॉर्नर अभी भी पूरी तरह से रनिंग नहीं कर पा रहे थे। उम्मीद है कि इस टेस्ट मैच के बाद वो वापसी कर पाएंगे। उन्होंने कहा,

डेविड वॉर्नर ने बैटिंग तो अच्छी की लेकिन उन्हें रनिंग में थोड़ा दिक्कत है। वो चाहते हैं कि जब वो मैदान में उतरें तो पूरी तरह फिट रहें ताकि मैदान में अपना 100 प्रतिशत दे सकें। हर मैच में टीम सेलेक्शन को लेकर हमारे सामने दुविधा रहती ही है। सेलेक्शन एक ऐसी चीज है कि जब समय आ जाता है तब आपको करना ही पड़ता है।

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने जीता था पहला टेस्ट मैच

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की टीम 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे है। एडिलेड में हुआ पहला मुकाबला उन्होंने 8 विकेटों से जीता था। अब मेलबर्न में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच को जीतकर वो सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाना चाहेंगे। दोनों ही टीमें इस मुकाबले की तैयारियों में लगी हुई हैं।

ये भी पढ़ें: 3 ऐसे क्रिकेटर जो सोशल मीडिया पर वीरेंदर सहवाग को दे सकते हैं टक्कर

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता