पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। आकाश चोपड़ा के मुताबिक भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में हार का सामना करना पड़ेगा। अपने यू-ट्यूब चैनल पर आकाश चोपड़ा ने ये बड़ा बयान दिया।
आकाश चोपड़ा के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया टीम भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में फेवरिट है। उनके मुताबिक जो भी टीम सीरीज का पहला मुकाबला जीतती है उसके सीरीज जीतने के चांसेस ज्यादा रहते हैं। उन्होंने कहा "'टी20 सीरीज में बैलेंस ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में है। मेरे हिसाब से जो भी टीम पहला टी20 मुकाबला जीतेगी उसके सीरीज जीतने के आसार ज्यादा रहेंगे।"
आकाश चोपड़ा ने आगे कहा "मेरे हिसाब से ऑस्ट्रेलिया की टीम टी20 सीरीज भी जीतेगी। वो वनडे सीरीज पहले ही जीत चुके हैं। अगर ऑस्ट्रेलिया ने पहला मुकाबला जीता तो फिर वो ये सीरीज 100 प्रतिशत जीतेंगे। अगर भारतीय टीम ने पहला मुकाबला जीता तब भी 60 प्रतिशत मेरे हिसाब से ऑस्ट्रेलिया ही ये सीरीज जीतेगी।"
ये भी पढ़ें: वनडे में सबसे तेज 12 हजार रन बनाने वाले 3 बल्लेबाज
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज हार चुकी है
आपको बता दें कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज 2-1 से हार चुकी है। ऑस्ट्रेलिया ने लगातार 2 मुकाबले जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली थी। हालांकि भारतीय टीम ने आखिरी वनडे मुकाबला जरुर जीता था लेकिन वो सीरीज हार चुके थे।
अगर भारत या ऑस्ट्रेलिया किसीको भी टी20 सीरीज जीतनी है तो पहला मुकाबला जीतना काफी ज्यादा जरुरी हो जाता है। इसकी वजह ये है कि ये सीरीज सिर्फ 3 ही मैचों की है और पहला मैच जीतने के बाद चीजें आसान हो जाती हैं।
दोनों ही टीमें चाहेंगी कि वो ये टी20 सीरीज अपने नाम करें। इसकी दो प्रमुख वजहें हैं। पहला तो ये कि इस सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। ऐसे में कोई भी टीम ये नहीं चाहेगी कि वो श्रृखंला हारकर इस बड़ी टेस्ट सीरीज में जाए। अगर आप कोई सीरीज जीतकर किसी दूसरी श्रृंखला में जाते हैं तो फिर उससे आपका आत्मिश्वास काफी बढ़ जाता है।
ये भी पढ़ें: 3 ऐसे गेंदबाज जो अपने टेस्ट करियर के आखिरी सालों में जबरदस्त फॉर्म में रहे