पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा ने दिग्गज बल्लेबाज के एल राहुल (KL Rahul) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। आकाश चोपड़ा के मुताबिक के एल राहुल को अगर टॉप ऑर्डर में बैटिंग का मौका मिले तो उनके पास इतनी काबिलियत है कि वो वनडे में दोहरा शतक भी जड़ सकते हैं।
अपने यू-ट्यूब चैनल पर एक फैन के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने ये बात कही। आकाश चोपड़ा से पूछा गया कि लिमिटेड ओवर्स की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को किस ओपनिंग कॉम्बिनेशन के साथ उतरना चाहिए।
इसके जवाब में उन्होंने कहा "इस सवाल का जवाब देना आसान नहीं है, क्योंकि रोहित शर्मा उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे में सवाल ये है कि शिखर धवन के साथ दूसरा कौन ओपन करेगा। क्या आप मयंक अग्रवाल से ओपनिंग करवाएंगे या फिर संजू सैमसन और के एल राहुल की तरफ देखेंगे।"
आकाश चोपड़ा ने आगे कहा " के एल राहुल एक विकेटकीपर भी हैं और अगर वो कीपिंग करते हैं तो फिर उनसे ओपनिंग कराना सही नहीं रहेगा। अगर आप के एल राहुल से विकेटकीपिंग नहीं करवाते हैं और संजू सैमसन को ये जिम्मेदारी देते हैं तब वो ओपन कर सकते हैं। ऐसे में संजू सैमसन 5वें नंबर पर खेलेंगे। इस टीम में ऋषभ पंत नहीं हैं, ऐसे में इसी तरह के बैटिंग ऑर्डर की संभावना बनती है।
ये भी पढ़ें: 3 चीजें जो भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में जीत के लिए करनी चाहिए
के एल राहुल अगर ओपनिंग करें तो दोहरा शतक लगा सकते हैं - आकाश चोपड़ा
दिग्गज कमेंटेर ने कहा " मेरा दिल कहता है कि के एल राहुल को ही ओपनिंग करना चाहिए। वो शानदार शतक लगाते हैं और अगर उन्होंने और बेहतर खेला तो जिस तरह के प्लेयर वो हैं उसे देखते हुए हम कह सकते हैं कि वो दोहरा शतक भी वनडे में लगा सकते हैं। अगर आप उनकी प्रतिभा के साथ न्याय करना चाहते हैं तो फिर उनसे पारी की शुरुआत कराना ही ज्यादा सही रहेगा।"
हालांकि आकाश चोपड़ा ने आगे कहा कि ऐसा लगता नहीं कि भारतीय टीम मैनेजमेंट उनसे ओपन करवाएगा। उनके मुताबिक के एल राहुल टीम में हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर फिनिशर की भूमिका अदा करेंगे, जबकि शिखर धवन और मयंक अग्रवाल से पारी की शुरुआत कराई जा सकती है।
ये भी पढ़ें: भारत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वीवीएस लक्ष्मण की 5 बेहतरीन पारियां