पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिलीप दोषी ने कप्तान विराट कोहली को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। दरअसल विराट कोहली पहले टेस्ट मैच के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे से वापस चले आए हैं और इस बात को लेकर काफी चर्चा चल रही है कि उन्हें वापस आना चाहिए था या नहीं। दिलीप दोषी के मुताबिक अगर वो विराट कोहली की जगह होते तो दौरा वापस छोड़कर कभी नहीं आते।
दिलीप दोषी ने स्पोर्ट्सकीड़ा पर इंद्रानिल बसु के साथ इंटरव्यू में विराट कोहली को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा "मुझे पता है कि ये नए युग की एक सोच है जिसे लोग काफी मानते हैं। मैं ये बात काफी अच्छी तरह से समझता हूं। लेकिन जब आप नेशनल ड्यूटी पर होते हैं और अगर मैं कोहली की जगह खुद को रखूं तो मैं कभी वापस नहीं आता। मेरे लिए नेशनल ड्यूटी सबसे पहले आती है और फिर कुछ आता है।"
ये भी पढ़ें: 2 ऐसे खिलाड़ी जिन पर अजीब कारणों से प्रतिबंध लगाया गया
बीसीसीआई विराट कोहली को जाने से नहीं रोक सकती थी
दिलीप दोषी ने आगे ये भी कहा कि ये विराट कोहली का व्यक्तिगत फैसला था और बीसीसीआई उनको जाने से रोक नहीं सकती थी। उन्होंने कहा " आप किसी को जाने से नहीं रोक सकते हैं। क्रिकेट बोर्ड ये नहीं कह सकता है कि प्लेयर्स नहीं जा सकते हैं। व्यक्तिगत तौर पर अगर मैं होता तो नहीं जाता।"
आपको बता दें कि भारतीय टीम को एडिलेड टेस्ट मैच में मिली हार के बाद कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। पहले टेस्ट मैच में दो दिन तक मैच भारतीय टीम की पकड़ में था लेकिन तीसरे दिन के पहले सेशन में जो हुआ वो रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो गया। भारतीय टीम टेस्ट इतिहास के अपने सबसे कम स्कोर 36 रन पर आउट हो गई और इसी वजह से टीम को ये मुकाबला गंवाना पड़ा। विराट कोहली के वापस लौटने से टीम की बल्लेबाजी और कमजोर हो गई है।
ये भी पढ़ें: 5 गेंदबाज़ जिनके आंकड़ें अद्भुत हैं लेकिन शायद ही इस बारे में आप जानते हों