पाकिस्तान के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम

पाकिस्तान के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान हो गया है। 13 सदस्यीय टीम में लेफ्ट ऑर्म स्पिनर मिचेल सैंटनर को शामिल किया गया है, जबकि एजाज पटेल को जगह नहीं मिली है। न्यूजीलैंड के हेड कोच गैरी स्टीड ने कहा कि टीम कॉम्बिनेशन की वजह से एजाज पटेल की जगह सैंटनर को टीम में शामिल किया गया है।

गैरी स्टीड ने कहा कि सैंटनर एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं और एजाज पटेल को ज्यादा समय भी नहीं मिला है। इसी वजह से न्यूजीलैंड थिंक-टैंक ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल को देखते हुए सैंटनर को मौका देने का फैसला किया। मिचेल सैंटनर वनडे और टी20 टीम का हिस्सा काफी समय से रहे हैं और उन्हें फ्यूचर के कप्तान के तौर पर भी ग्रूम किया जा रहा है। लेकिन जहां तक टेस्ट मैचों का सवाल है तो एक साल बाद उनकी वापसी हो रही है। पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने आखिरी बार बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में हिस्सा लिया था।

ये भी पढ़ें: 5 गेंदबाज़ जिनके आंकड़ें अद्भुत हैं लेकिन शायद ही इस बारे में आप जानते हों

इस समय अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया बेहतर जीत प्रतिशत के आधार पर पहले नंबर पर है। जबकि भारत और न्यूजीलैंड क्रमश: दूसरे और तीसरे पायदान पर हैं। वेस्टइंडीज और भारत के खिलाफ होम सीरीज में मिली जीत के बाद न्यूजीलैंड ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। अगर वो पाकिस्तान को भी हरा देते हैं तो उनके फाइनल में पहुंचने के आसार बढ़ जाएंगे।

पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए नियमित कप्तान केन विलियमसन की भी वापसी हुई है। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलने के बाद वो उपलब्ध नहीं थे। हालांकि पाकिस्तान सीरीज में वो पूरी तरह उपलब्ध रहेंगे।

न्यूजीलैंड की पूरी टीम इस प्रकार है:

केन विलियमसन (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, ट्रेंट बोल्ट, काइले जैमिसन, टॉम लैथम, डैरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, मिचेल सैंटनर, टिम साउदी, रॉस टेलर, नील वैगनर, बीजे वॉटलिंग (विकेटकीपर) और विल यंग।

ये भी पढ़ें: 4 दिग्गज बल्लेबाज जिनके बारे में आप नहीं जानते होंगे टेस्ट क्रिकेट में विकेट भी ले चुके हैं

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता