AUS vs IND - अगर भारत को वनडे और टी20 सीरीज में सफलता नहीं मिली तो फिर टेस्ट मैचों में उन्हें 4-0 से हार का सामना करना पड़ेगा - माइकल क्लार्क

Nitesh
भारतीय क्रिकेट टीम
भारतीय क्रिकेट टीम

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज को लेकर बड़ा बयान दिया है। क्लार्क के मुताबिक अगर भारतीय टीम ने वनडे और टी20 सीरीज में जीत हासिल नहीं की तो फिर उन्हें टेस्ट सीरीज में भी 4-0 से हार का सामना करना पड़ेगा।

माइकल क्लार्क के मुताबिक ये जरुरी है कि भारतीय टीम लिमिटेड ओवर्स की सीरीज से ही जीत की राह पकड़ ले। उन्होंने कहा कि अगर कप्तान कोहली ने वनडे और टी20 में टीम को जीत नहीं दिलाई तो फिर टेस्ट सीरीज में वो एक भी मैच नहीं जीत पाएंगे।

माइकल क्लार्क के मुताबिक भारतीय टीम को वनडे और टी20 सीरीज से ही टोन सेट करना होगा

विराट कोहली
विराट कोहली

स्काई स्पोर्ट्स रेडियो से बातचीत में माइकल क्लार्क ने कहा "वनडे और टी20 सीरीज में विराट कोहली आगे बढ़कर टीम का नेतृत्व कर सकते हैं। मेरे हिसाब से लिमिटेड ओवर्स की सीरीज में जो टोन वो सेट करेंगे उसका बड़ा असर उनकी अनुपस्थिति में टेस्ट सीरीज में भी पड़ेगा।अगर भारतीय टीम वनडे और टी20 सीरीज में जीत हासिल नहीं करती है तो फिर वे काफी मुश्किल में आ जाएंगें और टेस्ट सीरीज में मेरी राय में उन्हें 4-0 से हार का सामना करना पड़ेगा।"

आपको बता दें कि भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली पहले टेस्ट मैच के बाद उपलब्ध नहीं रहेंगे और उनकी अनुपस्थिति में अजिंक्य रहाणे टीम की कप्तानी करेंगे। रोहित शर्मा के टेस्ट सीरीज के लिए टीम से जुड़ने की उम्मीद थी लेकिन खबरों के मुताबिक वो भी इस सीरीज को मिस कर सकते हैं। ऐसे में भारतीय टीम को निश्चित तौर पर इन दोनों दिग्गज बल्लेबाजों की कमी खलने वाली है।

कयास यही लगाए जा रहे थे कि अगर विराट कोहली नहीं होंगे तो रोहित शर्मा उनकी भरपाई कर देंगे, लेकिन अब उनका ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना मुश्किल लग रहा है। मुंबरी मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक रोहित शर्मा और इशांत शर्मा की चोट अभी तक पूरी तरह ठीक नहीं हुई है और इसी वजह से ये खिलाड़ी अब शायद ही इस दौरे पर जा पाएं। ऐसे में भारतीय टीम के लिए टेस्ट सीरीज जीतना आसान नहीं होगा।

ये भी पढ़ें: भारत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वीवीएस लक्ष्मण की 5 बेहतरीन पारियां

Quick Links