पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर ने मेलबर्न में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम को एक अहम सलाह दी है। गौतम गंभीर के मुताबिक भारतीय टीम को बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में 4 की बजाय 5 गेंदबाजों के साथ उतरना चाहिए।
गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के क्रिकेट कनेक्टेड शो में भारतीय टीम को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। उनके मुताबिक मेलबर्न टेस्ट मैच में भारत को 5 विशेषज्ञ गेंदबाज खिलाने चाहिए। उन्होंने कहा कि हनुमा विहारी को ड्रॉप किया जा सकता है और उनकी जगह ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को टीम में जगह दी जा सकती है। गौतम गंभीर ने कहा,
रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन को 7वें और 8वें नंबर पर खेलना चाहिए और फिर उसके बाद तेज गेंदबाज आने चाहिए। मैं 5 गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरना चाहुंगा।
आपको बता दें कि रविंद्र जडेजा टी20 सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे और इसी वजह से शायद उन्हें पहले टेस्ट मैच के लिए टीम में जगह नहीं मिली थी। हालांकि अगर वो फिट रहते हैं तो फिर हनुमा विहारी की जगह मेलबर्न टेस्ट मैच के लिए जडेजा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: 5 गेंदबाज़ जिनके आंकड़ें अद्भुत हैं लेकिन शायद ही इस बारे में आप जानते हों
पहले टेस्ट मैच में मिली हार के बाद भारतीय टीम में कई बदलाव होने की उम्मीद
भारतीय टीम को एडिलेड टेस्ट मैच में मिली हार के बाद कई तरह के सवाल टीम पर उठ रहे हैं। पहले टेस्ट मैच में दो दिन तक मैच भारतीय टीम की पकड़ में था लेकिन तीसरे दिन के पहले सेशन में जो हुआ वो रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो गया। भारतीय टीम टेस्ट इतिहास के अपने सबसे कम स्कोर 36 रन पर आउट हो गई और इसी वजह से टीम को ये मुकाबला गंवाना पड़ा।
इस करारी शिकस्त के बाद भारतीय टीम में कई बदलाव होने की संभावना है। ऋषभ पंत, के एल राहुल और शुभमन गिल जैसे खिलाड़ियों को टीम में जगह मिल सकती है।
ये भी पढ़ें: 4 दिग्गज बल्लेबाज जिनके बारे में आप नहीं जानते होंगे टेस्ट क्रिकेट में विकेट भी ले चुके हैं