पूर्व क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में भारतीय टीम के सेलेक्शन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। भारतीय टीम में हार्दिक पांड्या को शामिल किया गया लेकिन मनीष पांडे को जगह नहीं मिली है। हालांकि मांजरेकर इस सेलेक्शन से इत्तेफाक नहीं रखते हैं, उनके मुताबिक मनीष पांडे को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलनी चाहिए।
दरअसल हार्दिक पांड्या अब गेंदबाजी नहीं करते हैं और वो टीम में केवल हिटर के रूप में खेलते हैं। संजय मांजरेकर का मानना है कि अगर हार्दिक पांड्या बॉलिंग नहीं करते हैं तो फिर सिर्फ एक बैट्समैन के तौर पर उन्हें खिलाना सही नहीं है। अगर सिर्फ पांड्या को स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर ही खिलाना है तो फिर मनीष पांडे उनसे बेहतर विकल्प हैं।
ये भी पढ़ें: 3 बड़े बदलाव जो पिछले 25 सालों में भारतीय टीम में आए
अगर हार्दिक पांड्या गेंदबाजी नहीं करते हैं तो फिर मनीष पांडे को जगह मिलनी चाहिए - संजय मांजरेकर
सोनी स्पोट्स् नेटवर्क पर प्री मैच शो के दौरान संजय मांजरेकर ने कहा "हार्दिक पांड्या बॉलिंग नहीं कर रहे हैं और सिर्फ बल्लेबाज के तौर पर ही खेल रहे हैं। ये एक गैंबल की तरह है और उम्मीद है कि ये ट्रिक काम कर जाए। जडेजा की टीम में जगह बनती थी। मैं केवल स्पेशलिस्ट के हिसाब से प्लेइंग इलेवन बनाने में विश्वास रखता हूं। मनीष पांडे काफी दुर्भाग्यशाली हैं कि एक स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर उनकी जगह हार्दिक पांड्या को तरजीह दी जा रही है।"
भारतीय टीम ने पहले वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन खिलाड़ियों से सजी प्लेइंग इलेवन का चयन किया। हालांकि मनीष पांडे, शुभमन गिल, शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली।
आपको बता दें कि भारत के खिलाफ पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने 374/6 का विशाल स्कोर बनाया और भारत के सामने एक मुश्किल चुनौती रखी। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से आरोन फिंच और स्टीव स्मिथ ने शानदार शतकीय पारियां खेली।
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच कम्यूनिकेशन की कमी को लेकर आशीष नेहरा ने दी बड़ी प्रतिक्रिया