AUS vs IND - ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की संभावित टेस्ट टीम

Rahul
भारतीय टीम ने पिछले ऑस्ट्रलियाई दौरे पर टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रचा था
भारतीय टीम ने पिछले ऑस्ट्रलियाई दौरे पर टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रचा था

विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने पिछले ऑस्ट्रलियाई दौरे पर टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रचा था। आगामी ऑस्ट्रलियाई दौरे पर कोहली की सेना के पास एक बार फिर से इतिहास दोहराने का मौका होगा। भारतीय टीम का ऑस्ट्रलियाई दौरा नवंबर महीने के अंत से शुरू होना है। पहले एकदिवसीय सीरीज फिर टी20 सीरीज और उसके बाद टेस्ट सीरीज का आगाज़ होगा। भारत इस दौरे पर पहली बार ऑस्ट्रेलिया से डे-नाईट टेस्ट मैच भी खेलेगा। 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में किस ख़िलाड़ी को मौका मिलेगा और किसकी होगी छुट्टी यह भी देखना दिलचस्प रहेगा। आज या कल में कप्तान कोहली चयनकर्ताओं के साथ मिलकर टेस्ट टीम का चयन कर सकते है।

टेस्ट टीम में किन खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है उनपर एक नजर:

आईपीएल में भारतीय टीम को दोहरा झटका लगा, जब इशांत शर्मा और भुवनेश्वर कुमार चोटिल हुए। इशांत शर्मा की चोट को लेकर बताया गया है कि वो टेस्ट सीरीज से पहले रिकवर हो जायेंगे लेकिन भुवि की चोट को लेकर कोई खबर अभी सामने नहीं आई। इसलिए इन दोनों तेज गेंदबाजों का टीम में शामिल होना अभी स्पष्ट नहीं है। इसके अलावा सलामी बल्लेबाज के रूप में रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल के साथ विकल्प के तौर पर पृथ्वी शॉ या शुबमन गिल को शामिल कर सकते है। मध्यक्रम में विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी मौजूद होंगे। विकेटकीपर के रूप में पहली पसंद ऋद्धिमान साहा होंगे, तो विकल्प के तौर पर ऋषभ पंत का चयन हो सकता है। स्पिन गेंदबाजी का विभाग आर अश्विन, रविन्द्र जडेजा और कुलदीप यादव के हाथों में होगा। तेज गेंदबाजी में मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव के साथ नवदीप सैनी और मोहम्मद सिराज का नाम जोड़ने की बाते चल रही है। हार्दिक पांड्या को टेस्ट टीम में जगह शायद ही मिल सकती है।

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की संभावित टेस्ट टीम

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ/शुबमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋद्धिमान साहा, ऋषभ पंत, आर अश्विन, रविन्द्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज।

Quick Links