AUS vs IND - रिकी पोंटिंग ने नाथन लियोन को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

नाथन लियोन
नाथन लियोन

ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने दिग्गज स्पिन गेंदबाज नाथन लियोन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। इस समय नाथन लियोन बिना किसी शक के वर्ल्ड के बेहतरीन स्पिन गेंदबाजों में से एक हैं और भारत की पहली पारी के दौरान उन्होंने चेतेश्वर पुजारा का अहम विकेट चटकाया।

नाथन लियोन 32वें ओवर में गेंदबाजी के लिए और उन्होंने कुल 21 ओवर गेंदबाजी की और इस दौरान चेतेश्वर पुजारा का अहम विकेट चटकाया। उन्होंने अपने रन-अप में थोड़ा बदलाव भी किया और वाइडर एंगल से गेंदबाजी की।

नाथन लियोन के सामने चेतेश्वर पुजारा बिल्कुल भी सहज नहीं लग रहे थे। उनकी गेंदों के खिलाफ पुजारा या तो कदमों का इस्तेमाल कर रहे थे या फिर डिफेंस कर रहे थे, हालांकि इसी दौरान वो आउट भी हो गए। गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर फील्डर के हाथ में चली गई और क्रीज पर जमने के बाद पुजारा पवेलियन लौट गए।

ये भी पढ़ें: शोएब अख्तर ने मोहम्मद आमिर के रिटायरमेंट को लेकर दी चौंकाने वाली प्रतिक्रिया

नाथन लियोन भारत के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं - रिकी पोंटिंग

रिकी पोंटिंग के मुताबिक इस सीरीज में नाथन लियोन भारतीय बल्लेबाजों के लिए काफी घातक साबित हो सकते हैं। उन्होंने कहा,

एक स्पिनर के तौर पर उन्होंने काफी सफलता हासिल की है। उन्होंने विराट कोहली को सबसे ज्यादा बार आउट किया है। ऐसा लगता है कि पुजारा को उन्होंने आज काफी परेशान किया। नाथन लियोन काफी अच्छी तरह से दबाव बनाते हैं और बल्लेबाजों को ऐसा लगता है कि जैसे वो हर गेंद पर आउट हो जाएंगे। वो काफी कम खराब गेंदें डालते हैं और इसी वजह से वो भारत के लिए काफी खतरनाक साबित होंगे।

आपको बता दें कि भारतीय टीम ने एडिलेड टेस्ट मैच की पहली पारी में 244 रन बनाए। कप्तान विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 74 रन बनाए। वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। इसके अलावा 3 विकेट पैट कमिंस ने भी चटकाए।

ये भी पढ़ें: आगामी डोमेस्टिक सीजन के लिए अमित पगनिस को बनाया गया मुंबई टीम का कोच

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now