भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज बल्लेबाज के एल राहुल ने कप्तान विराट कोहली को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में के एल राहुल को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की वनडे और टी20 टीम का उपकप्तान बनाया गया है। उन्होंने कहा कि कप्तान कोहली हमेशा अपने खिलाड़ियों के लिए उपलब्ध रहते हैं।
सिडनी से एक रिकॉर्डेड इंटरव्यू में के एल राहुल ने भारतीय टीम के कप्तान की काफी तारीफ की। उन्होंने कहा कि विराट कोहली जैसा बेहतरीन कप्तान होने से उनका काम आगामी ऑस्ट्रेलिया सीरीज में आसान हो जाएगा।
उन्होंने कहा "जब आप अपने देश के लिए खेल रहे होते हैं तो उसमें 11 सबसे बेहतरीन खिलाड़ी होते हैं। उन सभी प्लेयर्स के पास स्किल होता है और क्रिकेट की उन्हें काफी अच्छी समझ होती है। हमारे पास विराट कोहली जैसा बेहतरीन जोश और जज्बे वाला कप्तान है जो हमेशा अपने खिलाड़ियों के लिए उपलब्ध रहेंगे। इससे हमारा काम थोड़ा आसान हो जाएगा।"
ये भी पढ़ें: 3 क्रिकेटर जिन्हें भारतीय टीम की तरफ से लंबे समय तक खेलने का मौका मिलना चाहिए था
के एल राहुल ने अपने बैटिंग ऑर्डर को लेकर भी दी प्रतिक्रिया
इससे पहले के एल राहुल ने अपने बैटिंग ऑर्डर को लेकर भी प्रतिक्रिया दी थी। के एल राहुल ने कहा कि उन्हें अभी तक बैटिंग ऑर्डर के बारे में कुछ नहीं बताया गया है। पिछली वनडे सीरीज में मैंने पांचवे नंबर पर खेला था और विकेट बचाकर रखा था। ये एक ऐसा रोल है जिसका मैंने पूरा लुत्फ उठाया और टीम जो भी रोल मुझे देती है उससे मैं खुश हूं।
उन्होंने कहा कि वर्ल्ड कप हमारे लिए काफी अहम है और हर टीम इसके लिए अभी से प्लानिंग कर रही है। हम अभी भी सिर्फ एक-एक मुकाबले पर ध्यान दे रहे हैं। अगर मैंने इस नंबर पर लगातार रन बनाए तो फिर टीम को एक अतिरिक्त गेंदबाज या बल्लेबाज खिलाने का मौका मिल जाएगा। इसलिए मुझे ये रोल पसंद है।"
आपको बता दें कि के एल राहुल पिछले कुछ समय से जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीनों सीरीज में ही उनकी भूमिका काफी अहम होगी।
ये भी पढ़ें: 3 भारतीय गेंदबाज जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट चटका सकते हैं