ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में मिली हार के बाद कई क्रिकेट दिग्गज विराट कोहली की कप्तानी पर सवाल उठाने लगे हैं। हालांकि हरभजन सिंह इससे इत्तेफाक नहीं रखते हैं। उनके मुताबिक कोहली के ऊपर कप्तानी की वजह से कोई दबाव नहीं है और एक अकेल प्लेयर मैच नहीं जिता सकता है।
इंडिया टुडे पर बातचीत में हरभजन सिंह ने कहा कि विराट कोहली अपना नैचुरल गेम खेल रहे हैं। दूसरे प्लेयर्स को चाहिए कि वो उनका साथ दें और आगे बढ़कर टीम की जिम्मेदारी उठाएं, क्योंकि अकेले कप्तान मैच नहीं जिता सकता है।
उन्होंने कहा " मुझे नहीं लगता कि विराट कोहली कप्तानी को लेकर किसी तरह के दबाव में हैं, या फिर उनके ऊपर कप्तानी का कोई बोझ है। मेरे हिसाब से उन्हें इस तरह की चुनौतियां पसंद हैं। वो एक लीडर हैं जो आगे बढ़कर टीम का नेतृत्व करते हैं और दूसरों के लिए उदाहरण पेश करते हैं।"
हरभजन सिंह ने आगे कहा " मेरे हिसाब से कप्तानी से विराट कोहली के परफॉर्मेंस पर कोई असर नहीं पड़ा है, क्योंकि एक अकेला प्लेयर आपको मैच नहीं जिता सकता है। वर्ल्ड कप के बाद भी मैंने यही कहा था कि आपके पास विराट कोहली और रोहित शर्मा ही हैं जो टीम के लिए ज्यादा रन बना रहे हैं।"
ये भी पढ़ें: 3 कारण क्यों भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीनों फॉर्मेट में हार सकती है
के एल राहुल के परफॉर्मेंस पर हरभजन सिंह ने जताई खुशी
हरभजन सिंह मिडिल ऑर्डर में के एल राहुल के परफॉर्मेंस से काफी खुश दिखे और कहा " के एल राहुल ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन और भी खिलाड़ियों को लगातार इसी तरह खेलना होगा। तभी विराट कोहली के ऊपर से थोड़ा दबाव हटेगा और वो खुलकर बल्लेबाजी कर सकेंगे।"
दिग्गज भारतीय स्पिनर ने गेंदबाजों को लेकर भी प्रतिक्रिया दी और खासकर बुमराह की बॉलिंग में एक बड़ी कमी बताई। जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी में हरभजन सिंह ने स्विंग की कमी बताई। उन्होंने कहा कि अगर दो से तीन ओवर तक भी स्विंग कराने में आप सफल रहते हैं, तो बल्लेबाजों के दिमाग में यह बात बैठ जाती है, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं हुआ।