AUS vs SCO: ‘अगर डेविड वॉर्नर गेंदबाजी की शुरुआत करें तो...,’ स्कॉटलैंड के बल्लेबाज ने जोश हेजलवुड को दिया मजेदार जवाब

माइकल जोन्स ने डेविड वॉर्नर पर दिया बड़ा बयान (Photo Courtesy: X and Getty)
माइकल जोन्स ने डेविड वॉर्नर पर दिया बड़ा बयान (Photo Courtesy: X and Getty)

Michael Jones on Josh Hazlewood: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के 35वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया का सामना स्कॉटलैंड (Australia vs Scotland) से होना है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 16 जून को खेला जाएगा। यह मुकाबला इंग्लैंड के सुपर 8 में पहुंचने की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है। अगर स्कॉटलैंड यह मुकाबला जीत जाती है तो इंग्लैंड वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगी। दोनों टीमों के बीच मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी जोश हेजलवुड ने अपने बयान से इंग्लैंड की धड़कनें बढ़ा दी थीं।

उन्होंने नामिबिया के खिलाफ कंगारू टीम की जीत के बाद कहा था कि ‘अगर उनकी टीम जीत की स्थिति में पहुंच जाती है तो वह स्कॉटलैंड के नेट रन रन को बनाए रखने के लिए मैच को लंबा खींच सकते हैं।‘ हेजलवुड के इस बयान पर स्कॉटलैंड के बल्लेबाज माइकल जोन्स ने मजेदार प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा अगर डेविड वॉर्नर गेंदबाजी की शुरुआत करने आएं तो मजेदार होगा।

डेविड वॉर्नर करें गेंदबाजी की शुरुआत

स्कॉटलैंड के बल्लेबाज माइकल जोन्स ने जोश हेजलवुड की प्रतिक्रिया पर बयान देते हुए प्रेस एसोसिएशन को कहा ‘मैं इसे लाइव देख रहा था और खुद पर हंस रहा था। मैंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान टिम पेन का भी बयान सुना जो मुझे काफी पसंद आया। उन्होंने कहा था कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को छुट्टियों पर चले जाना चाहिए और इंग्लैंड को अपना सामान पैक कर लेना चाहिए।‘

जोन्स ने कहा कि ‘टिम ने कहा था कि ऑस्ट्रेलिया को स्कॉटलैंड के खिलाफ आधी टीम उतारनी चाहिए। मैं उनसे बहुत करीब नहीं हूं। मैं किसी भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को नहीं जानता हूं लेकिन यह अच्छा होगा हम थोड़ी बात कर इसका हल निकालें। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच प्रतिद्वंदिता बड़ी है। अगर ऑस्ट्रेलिया इस तरह से खेलना चाहता है तो यह खुशी की बात है। हम इसकी शिकायत नहीं करेंगे। अगर वह डेविड वॉर्नर को गेंदबाजी की शुरुआत करने देना चाहते हैं या ऐसा कुछ करना चाहते हैं तो यह बहुत मजेदार होगा।’

अपनी बल्लेबाजी को लेकर बात करते हुए जोन्स ने कहा कि ‘जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड और अब पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क के खिलाफ बल्लेबाजी करने का मौका मिलना सबसे शानदार है। एक टीम की तौर पर हम इस तरह के मौके की तलाश में रहते हैं। आप खुद को चुनौती देना चाहते हैं और देखना चाहते हैं कि आप इन खिलाड़ियों के खिलाफ कितना आगे जा सकते हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम काफी मेहनती और पेशेवर मानी जाती है। मुझे पूरा भरोसा है कि वह पूरी ताकत के साथ खेलेंगे।’

Quick Links

Edited by Priyam Sinha
App download animated image Get the free App now