Australia T20 World Cup Team : ऑस्ट्रेलिया ने 1 जून से शुरु होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। उन्होंने अपनी इस टीम में कई दिग्गज खिलाड़ियों को शामिल किया है। इसके अलावा न्यूजीलैंड की तरह टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड का ऐलान करने के लिए ऑस्ट्रेलिया ने भी अनोखा तरीका अपनाया है। ऑस्ट्रेलिया ने 2007 के वर्ल्ड कप चैंपियन खिलाड़ियों से टीम का ऐलान करवाया।
रिकी पोटिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 2007 के वर्ल्ड कप का टाइटल जीता था। इसी वजह से उन्होंने मिचेल मार्श के नाम का ऐलान किया, क्योंकि 2024 के टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान वही हैं। सबसे भावुक पल तब आया जब, एंड्र्यु साइमंड्स के बेटे ने एश्टन एगर के नाम का ऐलान किया। साइमंड्स भी 2007 की वर्ल्ड कप विनिंग टीम का हिस्सा थे लेकिन अब वो इस दुनिया में नहीं हैं। ऐसे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उनके बेटे से प्लेयर के नाम का ऐलान करवाया। इसके अलावा साइमंड्स की बेटी ने मिचेल स्टार्क के नाम का ऐलान किया।
पूर्व क्रिकेटर्स ने किया ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान
ग्लेन मैक्ग्रा ने पैट कमिंस के नाम का ऐलान किया, जबकि मैथ्यू हेडन ने टिम डेविड का नाम लिया। ठीक इसी तरह स्टुअर्ट क्लार्क ने नाथन एलिस, मैथ्यू हेडन ने कैमरन ग्रीन, एडम गिलक्रिस्ट ने ट्रैविस हेड, माइकल क्लार्क ने जोश इंग्लिस, माइकल हसी ने ग्लेन मैक्सवेल और रिकी पोंटिंग ने डेविड वॉर्नर के नाम का ऐलान किया। आप भी देखिए ये वीडियो।
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की टीम में ट्रैविस हेड और डेविड वॉर्नर को सलामी बल्लेबाज के तौर पर शामिल किया गया है। इसके अलावा जोश इंग्लिस भी टीम का हिस्सा हैं। मार्कस स्टोइनिस जो ऑस्ट्रेलिया के कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा नहीं थे, उन्हें भी टीम में जगह मिली है। इसकी वजह ये है कि स्टोइनिस का आईपीएल में परफॉर्मेंस काफी जबरदस्त रहा है।
कैमरन ग्रीन और ग्लेन मैक्सवेल का चयन भी ऑस्ट्रेलिया की टी20 वर्ल्ड कप टीम में हुआ है। हालांकि इन दोनों प्लेयर्स का परफॉर्मेंस हालिया आईपीएल में अच्छा नहीं रहा है। एश्टन एगर और एडम जैम्पा टीम के दो प्रमुख स्पिनर होंगे। वहीं तेज गेंदबाजों में तीनों प्रमुख खिलाड़ियों को जगह मिली है। पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुजड टीम का हिस्सा हैं। नाथन एलिस को भी टीम में शामिल किया गया है।