सिडनी में आज से इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच पहले प्रैक्टिस मैच की शुरुआत हुई। भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 237 रन बना लिए हैं। पहले दिन स्टंप्स के समय कप्तान अजिंक्य रहाणे 108 रन बनाकर नाबाद हैं और दूसरे छोर पर मोहम्मद सिराज बिना खाता खोले क्रीज पर हैं।
इससे पहले इंडिया ए ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया। हालांकि टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। दोनों सलामी बल्लेबाज बिना खाता खोले आउट हो गए। शुभमन गिल और पृथ्वी शॉ बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौट गए। इसके बाद 40 के स्कोर पर हनुमा विहारी भी आउट हो गए। उन्होंने 51 गेंद खेले और 15 रन बनाए।
3 विकेट जल्दी-जल्दी गिरने के बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा ने पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए 76 रनों की साझेदारी की। पुजारा ने 140 गेंद पर 5 चौके की मदद से 54 रन बनाए। उनके आउट होने के बाद ऋद्धिमान साहा बिना खाता खोले आउट हो गए और रविचंद्रन अश्विन भी सिर्फ 5 ही रन बना सके और भारतीय टीम ने सिर्फ 128 रन पर 6 विकेट गंवा दिए।
ये भी पढ़ें: SA vs ENG - कोरोना वायरस की वजह से पहला वनडे लगातार दूसरी बार हुआ कैंसिल
हालांकि कप्तान अजिंक्य रहाणे एक छोर पर टिके रहे और निचले क्रम में उन्हें कुलदीप यादव और उमेश यादव का अच्छा साथ मिला। कुलदीप यादव के साथ मिलकर उन्होंने 69 रनों की साझेदारी की और उमेश यादव के साथ 38 रनों की साझेदारी की। कुलदीप यादव ने 78 गेंद पर 15 रन बनाए और उमेश यादव ने 18 गेंद पर 24 रनों की पारी खेली।
कप्तान अजिंक्य रहाणे चाहेंगे कि खेल के दूसरे दिन ज्यादा से ज्यादा स्ट्राइक उनके पास रहे और वो टीम को कम से कम 300 के आस-पास जरुर ले जाएं।
संक्षिप्त स्कोर
भारत पहली पारी - 237/8 (अजिंक्य रहाणे 108*, जेम्स पैटिंसन 3/58)
ये भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान ने सरफराज अहमद और हुसैन तलत को टीम में शामिल किया