वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम (Australia Cricket Team) का ऐलान हो गया है। मिचेल मार्श की कप्तान के तौर पर वापसी हुई है। वहीं इसके अलावा डेविड वॉर्नर को भी टीम में शामिल किया गया है। वॉर्नर टेस्ट और वनडे से संन्यास ले चुके हैं लेकिन टी20 में अभी भी वो खेल रहे हैं और इसी वजह से उन्हें टीम में जगह मिली है।
डेविड वॉर्नर इस वक्त इंटरनेशनल लीग टी20 में हिस्सा ले रहे हैं। पहले ये कयास लगाए जा रहे थे कि वो शायद इंटरनेशनल लीग टी20 की वजह से वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में हिस्सा ना लें लेकिन उनको टीम में शामिल किया गया है और वो खेल सकते हैं। उनके अलावा टिम डेविड और ट्रैविस हेड जैसे खिलाड़ियों को भी टीम में शामिल किया गया है।
दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल को भी टीम में जगह मिली है। हाल ही में उनको लेकर चौंकाने वाली खबर आई थी। मैक्सवेल हाल ही में एक शराब संबंधित घटना की वजह से अस्पताल में भर्ती हुए थे। बाद में ये खबर आई कि वो अपनी इस हरकत पर शर्मिंदा हैं। मैट शॉर्ट और मैथ्यू वेड जैसे खिलाड़ियों को भी इस टीम में शामिल किया गया है।
ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच इस वक्त दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। पहला टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जीता था। दूसरा मुकाबला 25 जनवरी से खेला जाएगा। इसके बाद दोनों देशों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज होगी और उसके बाद टी20 सीरीज का आयोजन होगा। पहला टी20 मुकाबला 9 फरवरी को होबार्ट, दूसरा मुकाबला 11 फरवरी को एडिलेड और तीसरा और आखिरी टी20 13 फरवरी को पर्थ में खेला जाएगा।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम
मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, जेसन बेहरनडॉर्फ, टिम डेविड, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, मैट शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर और एडम जैम्पा।