Australia Playing 11 First T20I Against West Indies: ऑस्ट्रेलिया की वेस्टइंडीज के दौरे पर है। दौरे की शुरुआत तीन मैचों की टेस्ट सीरीज से हुई, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से अपने नाम किया और वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ कर दिया। अब दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है, जिसकी शुरुआत 21 जुलाई (भारत के अनुसार) से होनी है। इस बीच किंग्स्टन में खेले जाने वाले मैच के एक दिन पहले ही ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है, जिसमें कई नियमित खिलाड़ियों के साथ-साथ कुछ युवा भी शामिल हैं।मैथ्यू शॉर्ट की चोट जेक फ्रेजर-मैकगर्क के लिए बनी मौकावेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज की शुरुआत से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका भी लगा है, क्योंकि मैथ्यू शॉर्ट साइड स्ट्रेन के कारण दौरे से बाहर हो गए हैं। जमैका में ट्रेनिंग के दौरान शॉर्ट की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था। उन्हें मांसपेशियों में खिंचाव ज्यादा गंभीर नहीं है लेकिन एहतियात के तौर पर उन्हें घर वापस भेज दिया गया है। इस वजह से जेक फ्रेजर-मैकगर्क पहले मैच में बतौर ओपनर खेलते नजर आएंगे। मैकगर्क को कैरेबियाई दौरे के लिए देर से बुलावा भेजा गया क्योंकि उन्हें शुरुआत में 16 सदस्यीय स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया था। उन्हें बाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन की जगह टीम में शामिल किया गया, जो इस साल के आईपीएल में पहली बार पीठ दर्द के कारण बाहर हो गए थे। अब मैकगर्क के पास अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को फिर से पटरी पर लाने का सुनहरा मौका है, जिसमें उन्होंने अब तक सात टी20 मैचों में 143.03 के स्ट्राइक रेट से 113 रन बनाए हैं।मिच ओवेन डेब्यू करते आएंगे नजरजेक फ्रेजर-मैकगर्क के साथ ओपनर के तौर पर कप्तान मिचेल मार्श नजर आएंगे। वहीं इसके बाद विकेटकीपर जोश इंग्लिस, कैमरन ग्रीन और ग्लेन मैक्सवेल नजर आएंगे। इस साल आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए डेब्यू करने वाले मिच ओवेन को भी प्लेइंग 11 मौका मिला है और वह अपना पदार्पण करेंगे। हालांकि, टिम डेविड को आराम दिया गया है, जो IPL 2025 के दौरान चोटिल हो गए थे इसी वजह से कूपर कोनोली को नंबर 7 पर रखा गया है। गेंदबाजी विभाग में बेन ड्वार्शिस, सीन एबॉट और नाथन एलिस की पेस तिकड़ी को स्पिनर एडम जंपा सपोर्ट करेंगे।वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11मिचेल मार्श (कप्तान), जेक फ्रेजर-मैकगर्क, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मिच ओवेन, कूपर कोनोली, बेन ड्वार्शिस, सीन एबॉट, नाथन एलिस, एडम जंपा