Australia Playing 11 2nd Test vs WI: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हार का सामना करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम इस समय वेस्टइंडीज के दौरे पर है। दौरे पर ऑस्ट्रेलिया को 3 टेस्ट और 5 टी20 मैच खेलने हैं। कंगारू टीम ने टेस्ट सीरीज की शुरुआत जीत के साथ की और पहले मैच में वेस्टइंडीज को 159 रनों के अंतर से हराकर 1-0 की बढ़त बना ली थी। अब उसकी नजर दूसरे टेस्ट को जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त लेने की होगी। दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट ग्रेनेडा में आज से शुरू होने वाला है और इसके लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान भी कर दिया है। चोट के कारण पहला टेस्ट मिस करने वाले स्टीव स्मिथ की वापसी हुई है और इससे बल्लेबाजी में मजबूती का इजाफा हुआ है। इसके अलावा अन्य कोई भी बदलाव नहीं हुआ है।
जोश इंग्लिस की जगह स्टीव स्मिथ की हुई वापसी
डब्ल्यूटीसी फाइनल में स्टीव स्मिथ एक कैच पकड़ने के प्रयास में चोटिल हो गए थे और फिर उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था। इसी चोट के कारण वह वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में नहीं उतरे थे और उनकी जगह जोश इंग्लिस को मौका मिला था। इंग्लिस कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे और दोनों पारियों के स्कोर को मिलाकर कुल 17 रन का योगदान दिया था। अब इस खिलाड़ी को बाहर कर स्मिथ को शामिल किया गया है। स्मिथ की वापसी से कप्तान पैट कमिंस भी खुश नजर आए लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि हमें उनके साथ फील्डिंग में एहतियात बरतना होगा।
स्टीव स्मिथ की फील्डिंग पोजीशन में हो सकता है बदलाव
धाकड़ बल्लेबाज ने मंगलवार को स्प्लिंट पहनकर बिना दर्द के बल्लेबाजी की और कमिंस ने कहा कि 36 वर्षीय खिलाड़ी को अंतिम एकादश से बाहर रखने का कोई कारण नहीं था। स्मिथ को लेकर कमिंस ने कहा,
"वह मैदान में उतरने के लिए तैयार है। उसकी उंगली ठीक है। वह वास्तव में खुश था, विशेष रूप से बैटिंग में। फील्डिंग हमें अभी भी इसे थोड़ा प्रबंधित करने की आवश्यकता है, इसलिए वह शायद स्लिप में ज्यादा न दिखे। स्पिन गेंदबाजी के दौरान उसे स्लिप में रखा जा सकता है लेकिन तेज गेंदबाजों के लिए उसे शायद एक और हफ्ता इंतजार करना पड़े। इसलिए आप उसे थोड़ी अधिक दौड़ते हुए देख सकते हैं। संभवतः मिड-ऑफ और फाइन लेग में। हम देखेंगे कि क्या वह फाइन लेग में कुछ दिनों तक रह पाता है, मेरा मानना है कि वह जल्दी से सर्कल में जाने के लिए बेताब होगा।"
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11: उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, कैमरन ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड