Australia confirms one change in playing 11: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच शनिवार (14 दिसंबर) से ब्रिस्बेन में शुरू होना है। दोनों ही टीमें एक-एक मैच जीतकर बराबरी पर है, ऐसे में गाबा में जीत के साथ भारत और ऑस्ट्रेलिया का प्रयास बढ़त हासिल करने का होगा। इस मैच की शुरुआत से एक दिन पूर्व ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग 11 की घोषणा कर दी है। उम्मीद के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया ने ज्यादा बदलाव नहीं किए और कप्तान पैट कमिंस ने सिर्फ एक चेंज की जानकारी दी। एडिलेड टेस्ट से बाहर रहने वाले जोश हेजलवुड फिट हो गए हैं और कमिंस ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि यह तेज गेंदबाज गाबा में खेलते नजर आएगा।
स्कॉट बोलैंड को जोश हेजलवुड ने किया रिप्लेस
जोश हेजलवुड ने पर्थ टेस्ट में हिस्सा लिया था और काफी अच्छी गेंदबाजी की थी। हालांकि, एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट में वह साइड स्ट्रेन की समस्या के कारण नहीं खेल पाए थे और इसी वजह से स्कॉट बोलैंड को मौका मिला था। बोलैंड ने हेजलवुड की कमी ज्यादा नहीं खेलने दी और दोनों पारियों को मिलाकर 5 विकेट झटके। इस दौरान उन्होंने भारत की पहली पारी में शुभमन गिल और कप्तान रोहित शर्मा को आउट किया था। वहीं दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली और मोहम्मद सिराज को अपना शिकार बनाया था। हालांकि, अब उन्हें हेजलवुड की वापसी के कारण प्लेइंग 11 से बाहर कर दिया गया है।
पैट कमिंस ने की बदलाव की पुष्टि
ब्रिस्बेन टेस्ट से एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए पैट कमिंस ने जोश हेजलवुड के पूरी तरह फिट होकर प्लेइंग 11 में वापसी की जानकारी दी। उन्होंने कहा,
"उन्हें किसी भी तरह की दिक्कतमहसूस नहीं हुई। उन्होंने कल और कुछ दिन पहले एडिलेड में भी काफी अच्छी तरह से गेंदबाजी की थी। वह और मेडिकल टीम सुपर कॉन्फिडेंट हैं।"
वहीं, बोलैंड को बाहर करने को लेकर कमिंस ने कहा,
"यह बोलैंड के लिए कठिन है। उन्होंने एडिलेड में शानदार गेंदबाजी की थी और दुर्भाग्य से उन्होंने पिछले 18 महीनों में बेंच पर काफी समय बिताया है और जब भी वह खेलते हैं तो शानदार प्रदर्शन करते हैं। यह स्कॉटी के लिए अच्छी बात नहीं है लेकिन इस सीरीज में खेलने के लिए अभी भी काफी कुछ है, इसलिए अगर उन्हें आगे मौका नहीं मिलता है तो मुझे आश्चर्य होगा।"
भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड