Australia clean sweep Pakistan in T20I series: होबार्ट में खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 52 गेंद शेष रहते 7 विकेट से हरा दिया। इस तरह ऑस्ट्रेलियाई टीम ने तीन मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम की और पाकिस्तान का सूपड़ा साफ कर दिया। मैच में पहले खेलते हुए पाकिस्तान की तरफ से खराब प्रदर्शन देखने को मिला और टीम 18.1 ओवर में ही 117 रन बनाकर ढेर हो गई। 118 रन के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने 11.2 ओवर में ही 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की धमाकेदार जीत में मार्कस स्टोइनिस की अहम भूमिका रही, जिन्होंने नाबाद रहकर तूफानी पारी खेली। तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन को 8 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।
पाकिस्तानी पारी में बाबर आजम रहे टॉप स्कोरर
टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी चुनी लेकिन उसकी शुरुआत खास नहीं रही और ओपनर साहिबजादा फरमान 9 रन बनाकर दूसरे ही ओवर में 17 के स्कोर पर चलते बने। यहां से बाबर आजम और हसीबुल्लाह खान की जोड़ी ने स्कोर को 50 के पार पहुंचाया। हसीबुल्लाह ने 19 गेंदों में 24 रन बनाए। उस्मान खान 3 और कप्तान सलमान आगा सिर्फ 1 रन बनकर पवेलियन लौट गए। 91 के स्कोर पर पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा और अच्छी बल्लेबाजी कर रहे बाबर आजम भी आउट हो गए। उन्होंने 28 गेंदों में चार चौके लगाते हुए 41 रन की पारी खेली। इरफान खान ने 10 और शाहीन अफरीदी ने 16 रन का योगदान दिया। कोई भी टिक कर बल्लेबाजी नहीं कर पाया और इसी वजह से पाकिस्तानी बल्लेबाजी पूरे ओवर भी नहीं खेल पाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से आरोन हार्डी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके।
मार्कस स्टोइनिस ने दिलाई ऑस्ट्रेलिया को आसान जीत
लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी खास नहीं रही। मैथ्यू शॉर्ट 2 और जेक फ्रेजर-मैकगर्क 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद, कप्तान जोश इंग्लिस के साथ मिलकर मार्कस स्टोनिस ने स्कोर को 85 तक पहुंचाया। इंग्लिस ने 24 गेंदों में 27 रन बनाए। वहीं स्टोइनिस आखिरी तक नाबाद रहे और उन्होंने 27 गेंदों में 61 रन की पारी खेली, जिसमें पांच चौके और पांच जबरदस्त छक्के भी शामिल रहे। टिम डेविड भी 7 रन बनाकर नाबाद लौटे।