SA vs AUS - ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 में दक्षिण अफ्रीका को 97 रनों से हराया, सीरीज पर 2-1 से किया कब्ज़ा

ऑस्ट्रेलिया की एकतरफा जीत
ऑस्ट्रेलिया की एकतरफा जीत

केपटाउन में खेले गए तीसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान दक्षिण अफ्रीका को 97 रनों से बुरी तरह हराकर तीन मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्ज़ा कर लिया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 193/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम सिर्फ 96 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। मिचेल स्टार्क (3/23) को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच और आरोन फिंच को तीन मैचों में 111 रन बनाने के लिए मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत काफी शानदार रही। डेविड वॉर्नर (37 गेंद 57, 17वां अर्धशतक) और कप्तान आरोन फिंच (37 गेंद 55, 12वां अर्धशतक) ने पहले विकेट के लिए 11.3 ओवरों में 120 रनों की धुआंधार साझेदारी निभाई। पावरप्ले में 75 रन बनाने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने नौवें ओवर में 100 का आंकड़ा पार किया और 10 ओवर के बाद स्कोर 114/0 था।

हालाँकि 12वें ओवर में डेविड वॉर्नर और 13वें ओवर में 123 के स्कोर पर आरोन फिंच के आउट होने से दक्षिण अफ्रीका ने वापसी की। मैथ्यू वेड 10, मिचेल मार्श 19 और एलेक्स कैरी सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन स्टीव स्मिथ ने 15 गेंदों में 30 रनों की नाबाद और ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम को 190 के पार पहुंचाया। आखिरी 10 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 79 रन बनाये। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से तबरेज़ शम्सी, लुंगी एनगीडी, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा और एनरिक नॉर्टजे ने एक-एक विकेट लिया।

यह भी पढ़ें - ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम का ऐलान, फाफ डू प्लेसी शामिल नहीं

194 रनों के लक्ष्य के जवाब में दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहले ही ओवर में 6 के स्कोर पर कप्तान क्विंटन डी कॉक (5) आउट हो गए। इसके बाद तीसरे ओवर में फाफ डू प्लेसी (5) भी 23 के स्कोर पर आउट हो गए। पावरप्ले के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 50/2 था, लेकिन उसके बाद मेजबान टीम की पारी बुरी तरह लड़खड़ा गई और 100 रन के अंदर पूरी टीम ऑल आउट हो गई। प्रमुख बल्लेबाजों में रसी वैन डर डुसेन ने 24, हेनरिक क्लासेन 22, डेविड मिलर 15 और पीट वैन बिलजोन सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हुए। दक्षिण अफ्रीका की पारी 16वें ओवर में 96 के स्कोर पर समाप्त हुई और ऑस्ट्रेलिया ने एकतरफा जीत हासिल की।

दक्षिण अफ्रीका ने आखिरी आठ विकेट सिर्फ 39 रनों के अंदर गँवा दिए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल स्टार्क और एश्टन एगर ने तीन-तीन एवं एडम ज़म्पा ने दो विकेट लिए। सीरीज में डेविड वॉर्नर ने सबसे ज्यादा 128 रन बनाये, वहीं एश्टन एगर ने सबसे ज्यादा आठ विकेट लिए।

संक्षिप्त स्कोरकार्ड:

ऑस्ट्रेलिया - 193/5 (डेविड वॉर्नर 57, आरोन फिंच 55)

दक्षिण अफ्रीका - 96 (रसी वैन डर डुसेन 24, एश्टन एगर 3/16, मिचेल स्टार्क 3/23)

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़