WI vs AUS 2nd T20I: वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का दूसरा मैच भी ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा और उसने 8 विकेट से जीत दर्ज करते हुए 2-0 की बढ़त बना ली है। पहले खेलते हुए वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 172/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 15.2 ओवर में ही 173/2 का स्कोर बनाकर जीत हासिल कर ली। ऑस्ट्रेलिया की जीत के हीरो जोश इंग्लिस रहे और उन्हें शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया है।ब्रेंडन किंग और आंद्रे रसेल के अलावा अन्य बल्लेबाज रहे फ्लॉपटॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज के लिए ब्रेंडन किंग ने कप्तान शाई होप के साथ मिलकर 63 रनों की साझेदारी की। किंग अपना अर्धशतक पूरा करने में सफल रहे और आउट होने से पहले 36 गेंदों में तीन चौके व चार छक्के की मदद से 51 रनों की पारी खेली। वहीं होप के बल्ले से सिर्फ 9 रन आए। शिमरोन हेटमायर भी 10 गेंदों में 14 रन बनाकर चलते बने। रोस्टन चेस ने 16 और रोवमैन पॉवेल भी 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। शेरफेन रदरफोर्ड अपना खाता भी नहीं खोल पाए। हालांकि, अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेल रहे आंद्रे रसेल ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाज की और 15 गेंदों में 36 रन बनाए, जिसमें दो चौके व चार छक्के शामिल रहे। गुडाकेश मोती भी 9 गेंदों में 18 रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एडम जंपा को सबसे ज्यादा तीन विकेट मिले।जोश इंग्लिस-कैमरन ग्रीन की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया को दिलाई आसान जीतलक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही। ओपनर के रूप में भी ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला नहीं चला और वह 12 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कप्तान मिचेल मार्श भी 17 गेंदों में 21 रन बनाकर चलते बने। यहां से जोश इंग्लिस और कैमरन ग्रीन ने तीसरे विकेट के लिए 131 रनों की अविजित साझेदारी करते हुए अपनी टीम को 16वें ओवर में ही जीत दिला दी। इंग्लिस ने 33 गेंदों में 78 रनों की पारी खेली, वहीं ग्रीन ने भी 32 गेंदों में 56 रन बनाए। वेस्टइंडीज की तरफ से अल्जारी जोसेफ और जेसन होल्डर को एक-एक विकेट मिला।