Australia Champions vs South Africa Champions : वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स का 5वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका चैंपियंस के बीच खेला गया। बर्मिंघम में खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 104 रन से बुरी तरह हरा दिया। पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 20 ओवर्स में 5 विकेट के नुकसान पर 230 रन का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 9 विकेट खोकर 126 रन ही बना सकी। नाथन कूल्टर नाइल को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
आरोन फिंच और शॉन मार्श ने की धुआंधार बल्लेबाजी
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान जैक कैलिस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया जो पूरी तरह से गलत साबित हुआ। आरोन फिंच और शॉन मार्श की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 7 ओवर में 85 रन की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को बेहतरीन शुरुआत दी। इस दौरान फिंच ने 25 गेंद पर 4 चौके और 4 छक्के की मदद से 49 रन बनाए और मार्श ने भी 28 गेंद पर 49 रनों की पारी खेली। इसके बाद बेन डंक ने 21 गेंद पर 47 और बेन कटिंग ने 17 गेंद पर 38 रन की पारी खेली। टिम पेन 21 गेंद पर 34 रन बनाकर नाबाद रहे। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से जेपी डुमिनी ने 2 विकेट लिए।
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका को किया ढेर
टार्गेट का पीछा करने उतरी प्रोटियाज टीम कभी भी मुकाबले में दिखी ही नहीं। सलामी बल्लेबाज रिचर्ड लेवी बिना खाता खोले ब्रेट ली की गेंद पर बोल्ड हो गए। कप्तान जैक कैलिस सिर्फ 6 रन ही बना सके और जेपी डुमिनी भी 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। नील मैक्केंजी ने जरुर 24 गेंद पर 33 रन बनाए लेकिन उन्हें टॉप ऑर्डर के किसी और बल्लेबाज का साथ नहीं मिला। एश्ले प्रिंस और डेन विलास भी फ्लॉप रहे। निचले क्रम में रेयान मैक्लेरेन ने 31 गेंद पर नाबाद 36 रन बनाए लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ब्रेट ली ने काफी बेहतरीन गेंदबाजी की और 19 रन देकर 2 विकेट लिए। इसके अलावा नाथन कूल्टर नाइल ने 3 ओवर में सिर्फ 7 रन देकर 3 विकेट लिए।