Sri Lanka vs Australia 1st ODI: ऑस्ट्रेलिया की टीम श्रीलंका दौरे पर है। यहां पर कंगारुओं ने मेजबान टीम को टेस्ट सीरीज में बुरी तरह हराया था लेकिन दो मैचों की वनडे सीरीज के पहले ही मैच में उन्हें बड़ा झटका लगा है। ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में खेले गए लो स्कोरिंग मैच में 49 रनों से हार झेलनी पड़ी है। इस मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 46 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 219 रन बनाए थे, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 33.5 ओवर में 165 रन बनाकर ही ढेर हो गई।
श्रीलंकाई कप्तान ने अकेले किया अपनी टीम के लिए संघर्ष
श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन उसकी शुरुआत कुछ खास नहीं रही और एक के बाद एक झटके लगते गए। ओपनर पथुम निसांका 4 और उनके जोड़ीदार अविष्का फर्नांडो 1 रन बनाकर आउट हो गए। कुसल मेंडिस ने 17 गेंदों में 19 रनों का योगदान दिया, वहीं कामिन्दु मेंडिस के बल्ले से सिर्फ 5 रन आए। श्रीलंकाई टीम को पांचवां झटका 55 के स्कोर पर लगा। यहां से कप्तान चरिथ असलंका को दुनिथ वेल्लालागे का साथ मिला और इन दोनों ने स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। वेल्लालागे ने 34 गेंदों में 30 रनों की पारी खेली। इसके बाद विकेट गिरते गए लेकिन असलंका एक छोर से जमे रहे और उन्होंने अपने वनडे करियर का चौथा शतक जमाया। श्रीलंकाई कप्तान ने 126 गेंदों में 14 चौके और 5 छक्के की मदद से 127 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सीन एबॉट ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने श्रीलंकाई गेंदबाजों के सामने टेके घुटने
लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी बेहद खराब रही और शुरुआत से ही विकेटों के गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। मैथ्यू शॉर्ट अपना खाता भी नहीं खोल पाए, वहीं जेक फ्रेजर-मैकगर्क भी 2 रन बनाकर चलते बने। कूपर कोनोली के बल्ले से सिर्फ 3 रन आए, जबकि कप्तान स्टीव स्मिथ ने 12 रन बनाए। एलेक्स कैरी ने 38 गेंदों में 41 रनों की पारी खेली और टॉप स्कोरर रहे। वहीं आरोन हार्डी ने भी 32 रन बनाए। सीन एबॉट 20 रन बनाकर आउट हुए। एडम जंपा ने भी 20 रनों की नाबाद पारी खेली लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। श्रीलंका की तरफ से महीश तीक्ष्णा ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटके।