Australia clean sweep Sri Lanka: श्रीलंका दौरे पर आई ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया और मेजबानों को दोनों टेस्ट में धूल चटाकर 2-0 से सीरीज अपने नाम की। गॉल में खेली गई इस सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने एक पारी से जीत दर्ज की थी, वहीं दूसरे टेस्ट में भी टीम ने कोई ढील नहीं दिखाई और 9 विकेट से मैच अपने नाम किया। इस तरह कप्तान समेत अपने कुछ प्रमुख खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ की कप्तानी में इतिहास रचा और साल 2011 के बाद से पहली बार श्रीलंकाई सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जीतने का कारनामा किया।
कैसा रहा श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरे टेस्ट का हाल
इस मैच में टॉस जीतकर श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था लेकिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने टीम 285 रन बनाकर ढेर हो गई। श्रीलंका की तरफ से कुसल मेंडिस टॉप स्कोरर रहे और उन्होंने 85 रनों की नाबाद पारी खेली। इसके बाद, ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में जबरदस्त प्रदर्शन किया और 414 रन बनाकर 129 रनों की बढ़त हासिल की। ऑस्ट्रेलिया के लिए एलेक्स कैरी ने 156 और कप्तान स्टीव स्मिथ ने 131 रनों की पारी खेली। दूसरी पारी में श्रीलंका ने 231 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया ने 75 रनों के लक्ष्य को 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
श्रीलंका की दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ने बरपाया कहर
चौथे दिन श्रीलंका ने अपनी पारी 211/8 से आगे बढ़ाई लेकिन आखिरी के बल्लेबाज ज्यादा देर संघर्ष नहीं कर पाए और 231 के स्कोर पर पारी सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए श्रीलंका की दूसरी पारी में ऑफ स्पिनर नाथन लायन ने 4 विकेट झटके। वहीं विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने भी अपनी फिरकी का जादू दिखाया और उन्हें भी 4 सफलताएं हासिल हुईं।
WTC फाइनल में होगी दक्षिण अफ्रीका से टक्कर
ऑस्ट्रेलिया ने WTC चक्र में अपने सारे मैच खेल लिए हैं और उसने फाइनल में श्रीलंका दौरे से पहले ही अपनी जगह पक्की कर ली थी। इसी वजह से इस सीरीज के हारने पर भी उसे खास फर्क नहीं पड़ता। ऑस्ट्रेलिया का सामना डब्ल्यूटीसी फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से होगा। यह मैच लॉर्ड्स में 11 से 15 जून के बीच खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया की नजर लगातार दूसरी बार खिताब अपने नाम करने पर होगी।