WI vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने गंवाया बड़ी बढ़त का मौका, दूसरी पारी में खराब शुरुआत; वेस्टइंडीज ने दोनों ओपनर को किया आउट 

South Africa v Australia - ICC World Test Championship Final 2025: Day Two - Source: Getty
मैच के दौरान ब्यू वेब्स्टर, पैट कमिंस और नाथन लायन

WI vs AUS 2nd Test Day 2 Report: वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच ग्रेनेडा में 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है। इस मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई पारी 286 के स्कोर पर सिमट गई थी। दूसरे दिन वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी आई लेकिन कैरेबियाई बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और पूरी टीम 253 के स्कोर ऑल आउट हो गई, जिससे ऑस्ट्रेलिया को 33 रनों की बढ़त हासिल हुई। हालांकि दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही और स्टंप्स तक 12 के स्कोर पर उसके दोनों ओपनर वापस लौट गए थे। उसकी कुल बढ़त 45 रनों की हो गई है।

Ad

ब्रेंडन किंग को नहीं मिला अन्य बल्लेबाजों का साथ

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के जवाब में खेलने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही और क्रेग ब्रैथवेट खाता खोले बिना ही आउट हो गए। टेस्ट इतिहास में ब्रैथवेट 10वें खिलाड़ी हैं, जो करियर के 100वें मैच में शून्य पर आउट हुए। कीसी कार्टी ने सिर्फ 6 रन बनाए और उनका ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने एक लाजवाब कैच खुद की गेंदबाजी के दौरान लपका। जॉन कैम्पबेल ने कुछ देर टिकने का प्रयास किया लेकिन वह भी 40 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान रोस्टन चेस ने 16 और शाई होप ने 21 रनों का योगदान दिया।

गिरते विकेटों के बीच ब्रेंडन किंग ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और अर्धशतक जड़ने में कामयाब रहे। हालांकि वह अपना शतक नहीं पूरा कर पाए और उससे पहले ही 75 के निजी स्कोर पर आउट हो गए। इस तरह वेस्टइंडीज को 169 के स्कोर पर छठा झटका लगा। लोअर ऑर्डर से अल्जारी जोसफ ने 27 और शमार जोसफ ने 29 रन बनाकर स्कोर को 200 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। एंडरसन फिलिप 10 रन बनाकर आउट हुए और उनके रूप में वेस्टइंडीज ने अपना आखिरी विकेट गंवाया। ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन लायन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। वहीं जोश हेजलवुड और पैट कमिंस को दो-दो विकेट मिले।

ऑस्ट्रेलिया के ओपनर फिर हुए नाकाम

पहली पारी में फ्लॉप रहने वाले सैम कोंस्टास और उस्मान ख्वाजा दूसरी पारी में भी कुछ खास नहीं कर पाए। कोंस्टास अपना खाता भी नहीं खोल पाए और पहले ही ओवर में आउट हो गए। ख्वाजा भी 2 रन बनाकर चलते बने। इन दोनों को ही जेडन सील्स ने अपना शिकार बनाया। कीज पर कैमरन ग्रीन (6*) और नाथन लायन (2*) मौजूद हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications